Fastest Wicket Haul in T20I: क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में शामिल हुआ नया नाम, महेश तांबे ने 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर बरपाया कहर

Fastest Wicket Haul in T20I
X

Fastest Wicket Haul in T20I

Fastest 5 Wicket Haul in T20I: फ़िनलैंड के तेज गेंदबाज़ महेश तांबे ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। एस्टोनिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने महज 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर सबसे तेज़ 'फाइव विकेट हॉल' का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अजीज के नाम था, जिन्होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ 10 गेंदों में 5 विकेट चटकाए थे, लेकिन तांबे ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया।

तांबे की घातक गेंदबाजी से बिखरी बल्लेबाज़ी

रविवार को खेले गए फ़िनलैंड और एस्टोनिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में एस्टोनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.4 ओवरों में 141 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि एस्टोनिया बड़ा स्कोर खड़ा करेगा, जब 14.3 ओवर तक उनका स्कोर 104/2 था और उनके 8 विकेट शेष थे।

इसके बाद बिलाल मसूद का विकेट गिरते ही पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। महेश तांबे ने तबाही मचाते हुए 5 विकेट झटके, वहीं जुनैद खान ने 2 विकेट लिए। अमजद शेर, अखिल अर्जुनम और माधवा ने 1-1 विकेट लेकर एस्टोनिया की पारी को 141 रनों पर समेटने में अहम योगदान दिया।

अरविंद मोहन की संयमित पारी से फिनलैंड की जीत

142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिनलैंड ने मजबूत बल्लेबाज़ी प्रदर्शन किया और 18.1 ओवर में 5 विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका अरविंद मोहन की रही, जिन्होंने नाबाद 67 रनों की संयमित और जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला था। इस जीत के साथ फिनलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

पहली बार लिया 5 विकेट हॉल

39 वर्षीय महेश तांबे ने 2021 में फिनलैंड क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 28 मैचों में कुल 28 विकेट चटकाए हैं। रविवार का दिन उनके करियर का सबसे यादगार दिन रहा, जब उन्होंने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लिया, वो भी सिर्फ 8 गेंदों में, जो अपने आप में एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया।

Tags

Next Story