सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती युवा नीति

सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती युवा नीति
X

शुभम चौहान

युवाओं के पास आज अपने सपने हैं, गति है, सपनों को साकार करने का सामर्थ्य है, संकल्प है ,अपार ऊर्जा है, सृजन की कल्पनाशीलता है, प्रतिबद्धता है। अपनी इन्हीं विशेषताओं के साथ स्वामी विवेकानंद के सपनों के अनुरूप राष्ट्र निर्माण हेतु कृतसंकल्पित युवा 'स्वयं सजे वसुंधरा सवार देंÓ के मूलमंत्र को साकार कर रहे हैं। मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है जहां पर युवाओं की धड़कन इस प्रदेश को अन्य राज्यों से विशेष बनाती है। समावेशी एवं सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ते युवा आज प्रदेश के अभूतपूर्व समग्र विकास और आकांक्षाओं का साक्षी बन रहे हैं । मप्र में 15 से 29 आयु वर्ग की लगभग 2 करोड़ युवा आबादी है। इस संदर्भ में युवाओं की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं । इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई युवा नीति युवा उड़ान को नए पंख देने एवं संकल्पों की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में युवाओं को कौशल संपन्न बनाने एवं उनकी अभिरूचियों के विकास हेतु सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है और इस दिशा में अनेकों कार्य भी किए हैं, इसमें प्रमुख रूप से 'मप्र युवा नीति 2023Ó उल्लेखनीय है। नई युवा नीति में इसके लिए विशेष प्रावधान भी निर्धारित किए गए हैं।

यह भी विदित है कि मध्यप्रदेश की नवीन युवा नीति, राष्ट्रीय युवा नीति सहित विभिन्न राज्यों की युवा नीति के गहन तुलनात्मक अध्ययन, विश्लेषण तथा आंचलिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए युवाओं के सुझावों के बाद ही तैयार हुई है। आत्मनिर्भर एवं कौशल संपन्न भारत का जो संकल्प माननीय प्रधानमंत्री जी ने लिया है। उस संकल्प से सिद्धि की दिशा में यह युवा नीति एक महत्वपूर्ण दृष्टिपत्र है। जिसमें शिक्षा एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, स्वास्थ्य, युवा नेतृत्व और सामाजिक कार्य से लेकर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, संवर्धन के साथ ही पर्यावरण के प्रति सरकार की संकल्पता को बताया गया है। यह युवा नीति सभी क्षेत्रों व सम्पूर्ण समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। युवाओं के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों भी अत्यंत आवश्यक है। युवाओं के सपनों के अनुरूप बनाई गई नई युवा नीति से प्रदेश के युवाओं को बढ़ावा मिलेगा, नीति में खेल के साथ कला- संस्कृति, रोजगार एवं उद्यमिता पर प्रमुखता से बल दिया गया है। निश्चित ही यह युवा नीति आने वाले समय में युवाओं के सर्वांगीण विकास के उच्चतम मानबिंदुओं को स्पर्श करते हुए सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहायक होगी। प्रदेश की नवीन युवा नीति युवाओं की वर्तमान आवश्यकताओं एवं संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, यही कारण है कि युवा नीति में रोजगार एवं स्वरोजगार के विभिन्न पहलुओं पर बड़ी ही गंभीरता से ध्यान दिया गया है। इसके लागू होने के उपरांत ही मध्यप्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजनाÓ के माध्यम से 1 लाख से अधिक युवाओं को उनकी रूचि एवं प्रतिभा कौशल के अनुरूप सीखने के साथ-साथ रोजगार देने की भी पहल की है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों में काम करने के साथ-साथ 8000 से 10000 प्रतिमाह मानदेय भी प्रदान किया जाएगा, इससे युवा ना केवल प्रशिक्षित होंगे बल्कि रोजगार के लिए योग्य भी बनेंगे। खेलों में मध्यप्रदेश ने विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज मध्यप्रदेश खेल के क्षेत्र में एक आदर्श के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर रहा है। हाल ही में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया है । युवा नीति के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि प्रदेश में खेलो इंडिया की तर्ज पर प्रति वर्ष यूथ गेम्स प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को चिन्हित किया जा सकेगा। प्रदेश में इन्हीं प्रयासों से नई खेल संस्कृति भी विकसित हो रही है, यही कारण है कि आज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश के कई खिलाड़ी प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे है। युवा नीति में जनजातीय लोक- कला एवं परंपराओं का भी ध्यान रखा गया है। प्रदेश की बहुरंगी लोक संस्कृति को संरक्षित करने व नवीन पीढ़ी में इसी मूल्यबोध को बढ़ाने के लिए प्रदेश के युवा कलाकारों को इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान किए जाने के साथ साथ राज्य में आयोजित होने वाले समारोह में स्थानीय कलाकारों को भी व्यापक स्तर पर अवसर दिए जाएंगे, जो कि लोक कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । ( लेखक भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शोधार्थी है । )

Next Story