सरकार ने युवाओं की नौकरी के लिए खोले दरवाजे

सरकार ने युवाओं की नौकरी के लिए खोले दरवाजे
X
दीपक उपाध्याय
अगले डेढ़ सालों में 10 लाख युवाओं की भर्ती, सेना भी हर साल 45 हज़ार युवाओं को करेगी भर्ती

बेरोज़गारी के मुद्दे पर लगातार विपक्ष के कड़े प्रहार झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 1.5 सालों में 10 लाख युवाओं को रोज़गार देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर अपने एक बयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि सरकार के सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की समीक्षा की है। सभी को निर्देश दिया है कि अगले 1.5 सालों में 10 लाख से ज्य़ादा युवाओं की भर्तियां की जाए। ये भर्तियां मिशन मोड में की जाएगी।

इससे पहले दो सालों में कोरोना के कारण सरकार में भर्तियों की प्रक्रिया काफी हद तक रुकी हुई थी। ज्य़ादातर सरकारी विभागों में कामकाज ठेके पर भर्ती किए हुए स्टॉफ से चलाया जा रहा था। कोरोना की वजह से पीएसयू संस्थानों में भी भर्ती प्रक्रिया काफी स्लो थी। लेकिन अब पिछले दो महीनों से आर्थिक गतिविधियां तेज़ हुई है, इससे रोज़गार तेज़ी से बढ़ने लगे हैं।

सेना में हर साल भर्ती होंगे अग्निवीर

केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की है। इस योजना में हर साल 45 हज़ार युवाओं को भर्ती किया जाएगा। इस योजना में युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में भर्ती किया जाएगा। सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है। साथ ही इससे बड़ी संख्या में युवाओं की ट्रेनिंग भी होगी। जो इस योजना में 4 साल नौकरी कर लेगा, उसको आगे रोज़गार दिलाने या फिर लोन आदि की सुविधा भी सरकार देगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाध्यक्षों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस योजना का ऐलान किया है। पहली भर्ती रैली अगले 90 दिनों में शुरु होगी। इस शार्ट टर्म भर्ती स्कीम में कोई भी युवा जोकि 17.5-21 साल है, वो आवेदन कर सकता है। इसके लिए 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पहले साल में अग्निवीर सैनिकों को 4.76 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा। जोकि बढ़कर 6.92 लाख रुपए तक जाएगा। हर महीने 30 हजार से 40 हजार सैलरी मिलेगी। इसके अलावा तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और विभिन्न भत्ते मिलेगें। वहीं सरकार इन सैनिकों का 44 लाख का बीमा भी कराएगी।

Tags

Next Story