खालिस्तानी चिंगारी को हवा देते भारत विरोधी देश

खालिस्तानी चिंगारी को हवा देते भारत विरोधी देश
X

डॉ.बचन सिंह सिकरवार

गत दिनों केन्द्रीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर द्वारा कनाडा की सरकार पर स्पष्ट शब्दों में खालिस्तान समर्थकों को मनमानी करने की खुली छूट देकर अपरोक्ष रूप से उन्हें समर्थन देने और उसके पीछे उनकी वोट बैंक की राजनीति होने का जो आरोप लगाया है, वह सर्वथा उचित, सामयिक और सराहनीय है। वैसे उन्हें ऐसी सख्त चेतावनी बहुत पहले दे देनी चाहिए थी। अब भले ही कनाडा सरकार के खालिस्तानियों को लेकर उसके मौजूदा रुख-रवैये में ही तब्दीली न आए, पर भारत ने कनाडा, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया की सरकारों की खालिस्तानियों को लेकर बरती जा रही उनकी नरमी और भारतीय हितों की अनदेखी की उनकी राजनीति/फ रेब की असलियत दुनिया के सामने जगजाहिर जरूर कर दी है। विदेशी मंत्री एस.जयशंकर ने यह ठीक ही कहा कि जिस तरह कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं, वे न तो द्विपक्षीय रिश्तों के हित में हैं और न ही कनाडा के हित में हैं। उनका यह सन्देश केवल कनाडा को ही नहीं, वरन् ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया को भी है, जहां खालिस्तानी भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं, वे भारतीय उच्चायोग, भारतीयों और हिन्दू मन्दिरों पर हमले के समेत कई दूसरे ऐसे कार्य कर रहे हैं, जो भारत के खिलाफ हैं।

वस्तुत: विदेश मंत्री एस.जयशंकर को यह सब कहने की नौबत आने की कारण पिछले दिनों कनाडा के बै्रम्पटन शहर में खालिस्तानियों द्वारा प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाना रहा है। इसके लिए खालिस्तानियों द्वारा इन्दिरा गांधी की हत्या का महिमामण्डन करते हुए जिस तरह पांच किलोमीटर लम्बी परेड निकाली गई, उससे स्पष्ट हैं कि इन खालिस्तानियों को कहीं न कहीं कनाडा सरकार का समर्थन मिला हुआ, क्योंकि इस दौरान हमेशा की तरह पुलिस निष्क्रिय/मूकदर्शक बनी रही है। इसके बाद भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने बड़ी बेशर्मी से अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इस शर्मनाक प्रकरण से वह हैरान-परेशान हैं कि उनके देश में घृणा के महिमामण्डन के लिए कोई जगह नहीं है। इतना ही नहीं, कनाडा सरकार की धृष्टता देखिये जब उसके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एन.एस.ए.) जोडी थामस ने भारत पर ही उसके आन्तरिक मामले में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया, तब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो गई। कनाडा की ओर से भारत के आन्तरिक मामलों में दखल दिया जा रहा है। उनके इस बयान से पहले कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने भी इन्दिरा गांधी की हत्या को सही ठहराने वाले प्रदर्शन पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की। एस. जयशंकर ने कहा हम पहले ही कह चुके हैं कि भारत के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों को कनाडा में जगह दी गई है। वह बहुत बड़ा मुद्दा है। हम सही माने में यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वोट बैंक की राजनीति के अलावा और दूसरी कोई क्या वजह है जिसके लिए इसका समर्थन किया जाएगा? इनके इतिहास(कनाडा) को देखा जाए तो उम्मीद की जाती है कि वे उससे सबक सीखेंगे और उसे दोहराने की कोशिश नहीं करेंगे। अफसोस की बात है कि इन सभी देशों ने भारत के मान-सम्मान और भावनाओं की बराबर अनदेखी की है। इसका कारण उनके अपने हित यानी वोट बैंक की राजनीति को देखते हुए खालिस्तानियों के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की हैं। इसी लिए हाल के आस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री एन्थोनी अल्बानीज को हिन्दू मन्दिरों पर हमले रोकने और इसके लिए दोषियों को दण्डित करने को कहा है। इससे पहले भी उनके भारत के दौरे पर यही बात कही थी। उसके बाद भी खालिस्तानियों द्वारा हिन्दू मन्दिरों को निशाना बनाया गया और आस्ट्रेलिया की पुलिस शान्त बनी रही। कमोबेश खालिस्तानियों को लेकर ब्रिटिश सरकार का रुख भी ऐसा ही रहा है। कुछ माह पहले लन्दन स्थित भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानियों ने हमले किया और तिरंगे का अपमान करने का प्रयास भी किया,तब वहां पुलिस तमाशबीन बन कर देखती रही है, अब उस हमले की भारत की 'राष्ट्रीय जांच एजेन्सी(एन.आई.ए.) द्वारा जांच की जारी है। उस घटना के सी.सी.टी.वी. फु टेज जारी कर उसमें सम्मिलित खालिस्तान समर्थकों की लोगों से पहचान कराई जा रही है, ताकि उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जा सके। निश्चय ही भारत सरकार के इस कदम से खालिस्तान के समर्थकों को सबक मिलेगा। इन खालिस्तान समर्थकों को चिन्हित कर उनका वीजा रद्द/उसे काली सूची में डाल जाएगा। भारत में भी खालिस्तानी अपने तरीकों से साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने, मजहबी नफरत फैला कर देश की एकता-अखण्डता के खिलाफ काम कर रहे हैं। इसी 6 जून को अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर में 'ऑपरेशन ब्लू स्टारÓ की 39 वर्ष पूरे होने पर खालिस्तान समर्थक शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर)के सांसद सिमरनजीत सिंह मान और उनके सहयोग पूर्व सांसद ध्यान सिंह मण्ड कट्टरपंथी सिख संगठनों के सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता अपने हाथों में जनरैल सिंह भिण्डरावाले और ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान क्षतिग्रस्त अकाल तख्त की तस्वीरों की तख्तियां लिए खालिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए। लोगों को भड़काने के इरादे से ऑपरेशन ब्लू स्टार के समय गोलियों से छलनी गुरुग्रन्थ साहिब को भी प्रदर्शित किया गया। उस दौरान पुलिस और सुरक्षा बल खामोश बने रहे। वैसे यह तमाशा हर साल होता आया है। इस वारदात से पहले खालिस्तान समर्थक 'वारिस द पंजाबÓ का सरगना अमृतपाल सिंह और उसके साथी पंजाब में खालिस्तान का एजेण्डा चला रहे थे। इस घटना से स्पष्ट हैं कि पंजाब में उन सभी की गिरफ्तार होने के बाद भी न खालिस्तान समर्थक शान्त बैठे और न ही पाकिस्तान से ड्रोनों के मार्फत मादक पदार्थों और हथियारों आना ही बन्द हुआ है। खालिस्तानियों की कृषि आन्दोलन, फिर 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर उनके हुड़दंग/उपद्रव/हिंसा के दौरान सक्रियता सभी को साफ दिखाई दे रही थी,पर राजनीतिक नुकसान-फ ायदे देखते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार समेत सभी सियासी पार्टियां खामोश रहीं। फि र पंजाब में आम आदमी पार्टी के बाद उन्हें खुली छूट मिल गई। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर 'खालिस्तान जिन्दाबादÓ के नारे लिखने के साथ खालिस्तान दिवस मनाया। उसका शिवसेना द्वारा विरोध करने पर उनके जुलूस पर पत्थरों और कृपाणों से हमला किया गया। इनके द्वारा हिन्दू नेता समेत कई दूसरे खालिस्तान विरोधियों की हत्या की गई,पर सूबे की सरकारें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से बचती आई हैं। वर्तमान में देश में जिस तरह कुछ इस्लामी कट्टरपंथी 'निजाम-ए-मुस्तफाÓ कामयाब होने का ख्वाब देख रहे हैं, वैसे ही चन्द कट्टरपंथी 'खालिस्तानÓ बनाने का। यहां भी खालिस्तानियों के हौसले बढ़ने की वजह सूबे की विभिन्न राजनीतिक दलों की सरकारों का उनके प्रति नरम रवैया होना है।

(लेखक स्तंभकार हैं)

Next Story