मेरठ में नीले ड्रम के बाद सांप कांड: पीएम रिपोर्ट में खुला राज, यूट्यूब से सीखकर लवर संग रची साजिश

Meerut Murder Case
Meerut Murder Case : उत्तर प्रदेश। मेरठ में नीले ड्रम के बाद सांपकांड ने झकझोंर दिया है। मेरठ के अकबरपुर सादात गांव में एक महिला ने अपने ही पति का प्रेमी की मदद से कत्ल कर दिया और ऐसा नाटक रच दिया कि लोगों को लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट से हुआ है। पुलिस ने यह भी बताया कि, घटना को अंजाम देने से पहले गूगल और यूट्यूब पर आरोपियों ने कई वीडियो भी देखे।
पुलिस ने बताया कि, आरोपियों ने मर्डर छिपाने के लिए एक सांप भी मृतक अमित कश्यप के पलंग पर फेंक दिया था। प्रथम दृष्टया लगा कि, अमित की मौत सांप के कांटने से ही हुई है, लेकिन मृतक के परिजनों ने अमित के मर्डर होने की आशंका जताई और मृतक का पीएम कराने की बात कही। इसके बाद पीएम रिपोर्ट में साजिश होने का राज खुला।
क्या आया पीएम रिपोर्ट में?
पुलिस के अनुसार मिक्की उर्फ अमित कश्यप का शव रविवार को उसके बेड पर मिला था। उसके पास ही एक सांप मिला और कई जगह उसके शरीर पर काटे जाने के निशान तक पाए गए। परिजनों के कहने पर पीएम कराया गया, जिसमें पता चला कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं हुई है बल्कि दम घुटने से हुई थी।
यह बात पता चलते ही पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी। अंत में उसने अमित की पत्नी रविता का रुख संदेहास्पद पाया तो अरेस्ट किया और पूछताछ शुरू की। इसके बाद उसके प्रेमी अमरदीप को भी अरेस्ट किया गया। दोनों ने कबूला की उन्होंने मिलकर अमित को मारा है और वे अवैध संबंध में थे।
मेरठ ग्रामीण एसपी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अमरदीप ने एक सांप 1000 रुपये में खरीदा था। उसने यह सांप एक सपेरे से लिया था, जो मेरठ के ही महमूदपुर सिखेड़ा गांव का था। कत्ल की रात रविता और अमरदीप ने अमित कश्यप के खाना खाकर सोने तक इंतजार किया। उसकी मौत के बाद सांप को उसके शरीर पर छोड़ दिया गया, जिसने उसे कई बार काटा।
वे हर किसी को यह दिखाना चाहते थे कि अमित की मौत सांप के काटने से हो गई है। दोनों ने अपने मकसद उस वक्त तक सफलता भी पा ली थी, जब जुटे लोगों ने माना कि अमित को सांप ने ही काटा और उससे ही मौत हो गई। इतना ही नहीं, सांप पकड़ने के लिए एक सपेरा बुलाया गया और उसने भी कहा कि अमित की मौत सर्पदंश से ही हुई है। फिर वन विभाग ने उस सांप को जंगल में छोड़ दिया।
