Home > राज्य > मध्यप्रदेश > शिवपुरी > रोड नहीं तो वोट नहीं: जनसुनवाई में पहुंचे दरौनी के बर्धखेडी गांव युवा, बोले रास्ते पर रोड तो दूर मुरम तक नहीं

रोड नहीं तो वोट नहीं: जनसुनवाई में पहुंचे दरौनी के बर्धखेडी गांव युवा, बोले रास्ते पर रोड तो दूर मुरम तक नहीं

रोड नहीं तो वोट नहीं: जनसुनवाई में पहुंचे दरौनी के बर्धखेडी गांव युवा,बोले रास्ते पर रोड तो दूर मुरम तक नहीं,दलदल बना है रास्ता

रोड नहीं तो वोट नहीं: जनसुनवाई में पहुंचे दरौनी के बर्धखेडी गांव युवा, बोले रास्ते पर रोड तो दूर मुरम तक नहीं
X

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए ग्राम पंचायत दरौनी के मजरा बर्धखेडी से आए ग्रामीणों ने आज जनसुनवाई में आवेदन देते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं डालने की बात कही। ग्रामीणों का आरोप है कि इस ग्राम पंचायत दरौनी में उनका रास्ता दरौनी रोड से मजरा बर्धखडी बालों के यहां से होते हुए ग्राम पंचायत इटमा तक है तथा इस रास्ते से लगभग 300 परिवारों का आना-जाना है जो इतना खराब है।

जिसके चलते यहां आने जाने में काफी समस्या होती है तथा अभी तक कहीं भी रास्ते पर मुरम तक नहीं है जिसकी वजह से उसमें काफी गहरे गड्ढे और दलदल है इस वजह से बीमार लोगों और बच्चों को निकलने में तथा स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना आये दिन करना पड़ता है तथा इस रास्ते पर - रहने वाले ग्राम वासियों को भी खासी मुसीबत उठाना पड़ती है तथा इस विषय में ग्राम सरपंच को भी अवगत कराया गया पर वह भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है।

इस मामले को लेकर वह पहले भी कई बार उठा चुके है। परंतु उसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। जिसके चलते पूरा गांव परेशान है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से तत्काल रोड का काम प्रारंभ करने की मांग की है।

Updated : 8 Aug 2023 1:40 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top