खेतों तक पहुंची बाघिन एमटी-6, ग्रामीणों में डर का माहौल

खेतों तक पहुंची बाघिन एमटी-6, ग्रामीणों में डर का माहौल
X
माधव टाइगर रिजर्व से बाहर निकली बाघिन MT-6 ने शिवपुरी के खेतों में गाय का शिकार किया, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट।

शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है । रिजर्व की सीमा से बाहर निकलकर मादा बाघ एमटी-6 ने शिवपुरी जिले के ग्राम सरदारपुरा के खेतों में दस्तक दी जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघिन खेतों में बेहद शांत लेकिन सतर्क अंदाज़ में घूमती दिखाई दी. इसी दौरान एक कुत्ता अचानक बाघिन के सामने आ गया और उसे भौंकते हुए ललकारने लगा। हैरानी की बात यह रही कि बाघिन ने उसकी ओर ध्यान तक नहीं दिया और बिना रुके आगे बढ़ती रही ।कुछ ही देर बाद बाघिन ने खेत में बंधी एक गाय को अपना शिकार बना लिया। इस दृश्य को देखते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और डर के बीच बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने लगे ।


माधव टाइगर रिजर्व की वन विभाग टीम भी पूरे समय अलर्ट मोड में रही. अधिकारियों के मुताबिक बाघिन एमटी-6 की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके और हालात काबू में बने रहें। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बाघों की आवाजाही पार्क सीमा के बाहर लगातार बढ़ रही है । खेतों में काम करने और रात के समय बाहर निकलने में लोगों को डर लग रहा है, ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके फिलहाल इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है ।

Tags

Next Story