Home > राज्य > मध्यप्रदेश > शिवपुरी > गुर्जर समाज द्वारा घर-घर कराई जा रही है सीताराम की धुन

गुर्जर समाज द्वारा घर-घर कराई जा रही है सीताराम की धुन

समाज के प्रत्येक घर में 24 घंटे चलती है सीताराम की धुन

गुर्जर समाज द्वारा घर-घर कराई जा रही है सीताराम की धुन
X

शिवपुरी। गुर्जर समाज द्वारा करह पटिया वाले महाराज जी मुरैना के सानिध्य में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गुर्जर समाज द्वारा सीताराम राधेश्याम की रामधुन निरंतर 24 घंटे बगैर रुके घर-घर चलाई जा रही हैं करह पटिया वाले बाबा आश्रम मुरैना में भी कई वर्षों से लगातार 24 घंटे दिन रात सीताराम राधेश्याम की धुन का कीर्तन आश्रम पर निरंतर जारी है। उसी की तर्ज पर महाराज जी द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग के प्रत्येक गुर्जर समाज के व्यक्ति के घर घर सीताराम राधेश्याम की रामधुन कीर्तन कराने का निर्णय लिया गया। जो कि समाज के हर व्यक्ति के घर में 24 घंटे चार पांच माह से निरंतर जारी है।


इसी क्रम में शिवपुरी जिले मे भी समाज के व्यक्तियों द्वारा भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अपने अपने घरों में 24 घंटे सीताराम राधे श्याम की रामधुन चलाई जा रही हैं जिसमे परिवार के सभी सदस्य परिजन साथ बैठकर दिन-रात 24 घंटे सीताराम राधेश्याम की धुन का कीर्तन करते हैं जिसमें आधा दिन सिर्फ महिलाएं और बच्चे भी इस धुन को बोलते हैं इसी क्रम में बगैर रुके दूसरे गुर्जर समाज के व्यक्ति के घर पर बोली जाती है और यह रामधुन कीर्तन का क्रम इसी तरह निरंतर समाज के हर घर में जारी रहता है जिसके बाद हर घर में 24 घंटे की रामधुन कीर्तन पूरा होने के पश्चात भंडारा व प्रसाद वितरण भी कराया जाता है इसी क्रम में आज शहरी क्षेत्र में जंडेल सिंह गुर्जर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के यहां यह रामधुन कीर्तन चल रहा है जिसमें समाज के लोग व परिजन एकत्रित हुए इस रामधुन कीर्तन का उद्देश्य समाज में धार्मिक भावना, संस्कृति, समृद्धि, आपसी भाईचारा बना रहे और समाज का विकास ओर उन्नति होती रहे इस अवसर पर जंडेल सिंह गुर्जर, लक्ष्मण सिंह, अवतार सिंह, मोहर सिंह, धर्मेंद्र सिंह,लखन सिंह, कपूर सिंह, मोहन सिंह,महेंद्र सिंह, जीतू गुर्जर जनपद सदस्य महेश सिंह, एवं समाज के गणमान्य नागरिक व परिजन उपस्थित रहे।





Updated : 29 April 2023 7:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

नेपाल सिंह शिवपुरी

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top