Home > राज्य > मध्यप्रदेश > शिवपुरी > क्रांतितीर्थ आयोजन के उपलक्ष्य में रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

क्रांतितीर्थ आयोजन के उपलक्ष्य में रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

बच्चों व महिलाओं ने बनाये महापुरुषों के चित्र।

क्रांतितीर्थ आयोजन के उपलक्ष्य में रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न
X

शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा 18 अप्रैल से प्रारम्भ किये क्रान्तितीर्थ आयोजन के चरण में 21 अप्रैल को मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया व महापुरुषों के एक से बढ़कर एक चित्र बनाये।अग्रसेन परमार्थ समिति ने भी आयोजन में महती भूमिका प्रतिपादित की। सर्वप्रथम भारत माता व सरस्वती माता के चित्र पर मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुषमा पांडेय,जे जे बी सदस्य शोभा पुरोहित,ब्रजेश तोमर ने दीप प्रज्वलन किया।



उसके बाद क्रान्तितीर्थ आयोजन के बारे में बताते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस अभियान का भव्य समापन 18 मई को सांय 5 बजे गांधी पार्क में होगा।जिसमें इन सभी प्रतियोगिताओं के पुरुष्कार भी दिए जायेंगे और इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से नोनिहालो में देश भक्त अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करना है।इस माध्यम से बच्चे व सभी स्वतंत्रता का मोल समझे और जाने की ये स्वतंत्रता हमे यू ही नही मिली है इसके लिए न जाने कितने बलिदानियों ने अपना बलिदान दिया है।अल्प ज्ञात व अज्ञात क्रांतिवीरों को इस माध्यम से समाज के बीच मे लाना हमारा मकसद है।


सुषमा पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन बेहद आवश्यक है जिससे बच्चे राष्ट्र भक्त बने और राष्ट्र भक्तों के बारे में जानकारी जुटाए।ब्रजेश तोमर ने कहा कि अगर बलिदानियों का स्मरण हम नही करेंगे तो करेगा कौन?बच्चों को इन बलिदानियों के इतिहास से अवगत कराने की ये अच्छी पहल है।इससे पहले कार्यक्रम संयोजक अंजली गुप्ता ने अग्रसेन परमार्थ समिति की रश्मि सिंघल,रामेश्वर गुप्ता,प्रदीप अवस्थी ,सुगंधा शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।अपर्णा आगवेकर ,अवनी राहुरिकर और चित्रांशी मंडेलिया निर्णायक जज के रूप में मौजूद रही,जिन्होंने बारीकी और सूक्ष्मता से सभी चित्रों और रंगोली का अध्ययन किया व निर्णय प्रदान करेगी,उनका भी अभिनंदन किया गया।लगभग 50 के करीब बच्चों और महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।अंत मे आभार प्रदर्शन मनिका शर्मा और प्रदीप अवस्थी ने ज्ञापित किया।

Updated : 22 April 2023 7:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

नेपाल सिंह शिवपुरी

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top