Shivpuri: SIR का 93 प्रतिशत काम निपटा चुकी महिला BLO को पैरालिसिस अटैक, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

SIR का 93 प्रतिशत काम निपटा चुकी महिला BLO को पैरालिसिस अटैक, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
X
SIR Survey: मध्य प्रदेश में एसाआईआर के सर्वे का काम बहुत तेजी से पूरा हो रहा है। हालांकि इस काम में लगे बीएलओ को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवपुरी में 93 फीसदी काम पूरा कर चुकी बीएलओ को पैरालिसिस अटैक आया।

शिवपुरीः मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एसआईआर सर्वे का बहुत तेजी से पूरा किया जा रहा है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इस कार्यक्रम की तारीख में बदलाव किया है। इसके चलते एसआईआर कर रहे बीएलओ को राहत मिली है। हालांकि इसके बाद भी अपना काम तेजी से पूरा कर रहे बीएलओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसा मामला शिवपुरी में सामने आया।

जिले के वार्ड 33 में महिला बीएलओ ने एसआईआर का 93% काम पूरा कर लिया। हालांकि इसके बाद होने के बाद महिला बीएलओ को अचानक पैरालिसिस अटैक पड़ गया। उसे मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया है। परिजन का कहना है कि टाइफाइड होने पर डॉक्टर ने 14 दिन आराम (बेड रेस्ट) की सलाह दी थी। हालांकि एसआईआर के लिए 7 दिन में ही काम पर बुला लियाा। रात में डाटा अपलोड करते रहती थीं। महिला बीएलओ की पहचान ज्योति नामदेव के रूप में हुई।

वार्ड 33 में कर रही है एसआईआर का काम

ज्योति नामदेव (32) शिवपुरी जिले के वार्ड 33 में एसआईआर में बीएलओ की ड्यूटी है। भाई पुष्पेंद्र नामदेव का कहना है कि ज्योति ने अपना एसआईआर का 93% काम पूरा कर लिया। वह रात में डाटा अपलोड कर रही थी। इस दौरान पानी पीने उठी तो कुछ दिक्कत हुई। फिर सुबह नींद खुली तो उनका आधा मुंह लटका हुआ था। ज्योति को इलाज के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने पैरालिसिस अटैक बताया और भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।

टाइफाइड का चल रहा था इलाज

परिजनों की मानें तो इससे पहले ज्योति को टाइफाइड हुआ था। जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराकर इलाज कराया गया था। डॉक्टर ने 14 दिन तक बेड रेस्ट की सलाह दी थी। लेकिन एसआईआर के लिए 7 दिन में काम पर बुला लिया गया। उन्होंने 93 फीसदी काम पूरा कर लिया था। हालांकि अचानक से तबीयत बिगड़ गई।

Tags

Next Story