Home > राज्य > मध्यप्रदेश > शिवपुरी > थाना प्रभारी की अपील : भाईचारे के साथ मनाएं परशुराम जयंती और ईद का पर्व

थाना प्रभारी की अपील : भाईचारे के साथ मनाएं परशुराम जयंती और ईद का पर्व

थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं जिससे शिवपुरी से शांति का संदेश पहुंचे।

थाना प्रभारी की अपील : भाईचारे के साथ मनाएं परशुराम जयंती और ईद का पर्व
X

शिवपुरी। आगामी 22 अप्रैल को परशुराम जयंती और ईद के त्यौहार को लेकर शिवपुरी के सभी थानों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, आज फिजीकल थाना पुलिस परिसर में थाना प्रभारी अरविंद छारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

इस बैठक में सभी धर्मों के लोग उपस्थित हुए जिन्होंने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया। थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं जिससे शिवपुरी से शांति का संदेश पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि त्यौहार एक दूसरे से मिलने जुलने का पर्व होता है पर्व पर हमें एकता का संदेश देना चाहिए। बैठक में थाना प्रभारी के अलावा वार्ड 35 के पार्षद मदन शेजवार मट्टू और वार्ड 36 के पार्षद एमडी गुर्जर तथा पत्रकार फरमान अली, योगेंद्र जैन, राजा बाबू बाथम और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Updated : 18 April 2023 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

नेपाल सिंह शिवपुरी

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top