शिवपुरी में धर्मांतरण का मामला आया सामने, अवैध निर्माणाधीन चर्च को वन विभाग ने तोड़ा

शिवपुरी में धर्मांतरण का मामला आया सामने, अवैध निर्माणाधीन चर्च को वन विभाग ने तोड़ा
X
शिवपुरी जिले के बदरवास में वन भूमि पर बनाए जा रहे चर्च और कथित धर्म परिवर्तन का मामला उजागर हुआ।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।

शिवपुरीः जिले के बदरवास के ग्राम गुढाल डांग गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यहां पर वन भूमि पर अवैध रूप से चर्च बनाया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां पर हंगामा करते हुए कुछ सरकारी कर्मचारियों पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हंगामा किए जाने के बाद वन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन भूमि पर अवैध रूप से निर्माणधीन चर्च को कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया।

ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें और साहित्य मिला

बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि यहां कुछ ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। उन्हें ईसाई धर्म से जोड़ा जा रहा है। जब जिला प्रशासन की ओर से वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो यहां पर ईसाई धर्म से जुड़ी हुई कुछ किताबें और साहित्य मिला है।

इस मामले में बदरवास के तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने कहा कि वन भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना पर कार्रवाई की गई है। धर्म परिवर्तन के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का प्रयास

रविवार को आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। इसी दौरान शिवपुरी के एक चर्च से जुड़ी एक महिला मौके से फरार हो गई। सभा में उपस्थित एक महिला ने कहा कि हमारे यहां एक शिक्षक की तबीयत ठीक नहीं हो रहा था। मैं दुनिया में घूमी लेकिन शांति नहीं मिला। हम यहां आकर महिमा करते हैं तो उन्हें आराम मिला। हम लोग यहां मन से आते हैं। यहां कोई धर्मांतरण नहीं हो रहा।

Tags

Next Story