Home > राज्य > मध्यप्रदेश > शिवपुरी > शिवपुरी में सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई¸ 12 गिरफ्तार, 62 हजार बरामद
शिवपुरी में सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई¸ 12 गिरफ्तार, 62 हजार बरामद
नेपाल सिंह शिवपुरी | 18 April 2023 12:56 PM GMT
X
X
शिवपुरी। शिवपुरी में नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में आज आज सटटे पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 सटोरियों को धर दबोचा है जिनसे कोतवाली पुलिस ने लगभग 62 हजार रुपए बरामद किए हैं। आज कोतवाली पुलिस और एडी टीम ने शहर के कमलागंज¸ कोर्ट रोड़ और फतेहपुर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एक दर्जन सटोरियों को पकड़ा।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस दवारा तीन दर्जन से अधिक लोगों को कोतवाली लाया गया मगर पूछताछ के बाद 12 लोग ही ऐसे मिले जो सटटा कारोबार में लिप्तत थे इनके खिलाफ सटटा एक्टद के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि यह कार्यवाही कमलागंज में जाटव मोहल्लाम कोर्ट रोड पर तेली मोहल्ला ¸ संजय लॉज के समीप और फतेहपुर में की गई।
Updated : 18 April 2023 1:08 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire