शिवपुरी : बदरवास पुलिस ने पकड़े स्मैक तस्कर, 20 लाख की स्मैक बरामद

X
By - नेपाल सिंह शिवपुरी |20 April 2023 2:07 PM IST
Reading Time: शिवपुरी। शिवपुरी जिले की बदरवास थाना पुलिस ने स्मैेक सप्लायरों पर कार्यवाही करते हुए 20 लाख रुपए कीमत की 82 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के निर्देशन में बदरवास थाना प्रभारी सुरेशचंद्र शर्मा ने 19 अप्रैल की शाम को सोबरन सिंह रावत पुत्र देवी सिंह रावत और धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र पातीराम कुशवाह जो कि अपाचे मोटर साइकिल से स्मैक लेकर शिवपुरी आ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी गुना की ओर से स्मैक लेकर शिवपुरी आ रहे थे वे पिछले दो साल से स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। सोबरन रावत और धर्मेन्द्र् कुशवाह पर पूर्व से फिजीकल और करैरा थाना पुलिस में स्मैक एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं।
Next Story
