सतना टेरर फंडिंग मामले में पकड़े गये आरोपितों की मुख्यमंत्री ने की रिपोर्ट तलब

सतना टेरर फंडिंग मामले में पकड़े गये आरोपितों की मुख्यमंत्री ने की रिपोर्ट तलब
X

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में सतना टेरर फंडिंग मामले में पकड़े गये आरोपितों को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई करने के पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम ने इस बेहद गंभीर अपराध में दो वर्ष पूर्व पकड़े गए आरोपितों की जमानत होने व ज़मानत निरस्त को लेकर तत्कालीन सरकार ने क्या निर्णय लिये तथा आरोपितों की निगरानी की क्या व्यवस्था रही, उस पर भी रिपोर्ट मांगी है।

रविवार को एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री ने कहा है कि इतने संगीन अपराध में पकड़े गए आरोपित की जमानत होने के बाद वापस से उनका इसी अपराध में पकड़े जाना, कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। वह पूर्व में ही कह चुके हैं कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा है कि उस समय पकड़े गए, ज़मानत पर रिहा अन्य आरोपित वर्तमान में कहां हैं और क्या कर रहे हैं तथा उन पर निगरानी रखी गयी या नहीं, उन्होंने यह सारी रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि मामले मेें किसी को बख्शा नहीं जाए। इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो। इन्हें संरक्षण देने वालों का भी पर्दाफाश किया जाये और मध्यप्रदेश की धरती पर इस तरह का देशद्रोही कार्य करने वाले रैकेट को नेस्तनाबूद किया जाए। (हि.स.)

Tags

Next Story