सतना में अवैध मतांतरण रैकेट का खुलासा, परिवर्तित बाप-बेटे समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

सतनाः जिले में अवैध मतांतरण से जुड़े एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। धारकुंडी थाना पुलिस ने हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई धारकुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम झखौरा में कथित अवैध मस्जिद एवं मतांतरण केंद्र को लेकर उपजे विवाद के बाद की गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लालमन चौधरी उर्फ अब्दुल रहमान (68), विजय भारती उर्फ मोहम्मद उमर (32) और दीनानाथ चौधरी उर्फ अब्दुल्ला (42) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत गिरफ्तारी की गई है।
देश के अलग- अलग राज्यों से मिल रही थी फंडिंग
प्रारंभिक जांच में यह तथ्य भी उजागर हुआ है कि कथित मतांतरण केंद्र को देश के विभिन्न राज्यों से आर्थिक सहायता मिल रही थी। वर्ष 2025 के दौरान ही आरोपियों के बैंक खातों में लगभग 8 से 9 लाख रुपये जमा होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस को आशंका है कि यह फंडिंग संगठित रूप से बाहरी स्रोतों से भेजी जा रही थी।
लालच देकर चला रहे परिवर्तन का रैकेट
पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करते थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए, जिनसे स्पष्ट हुआ कि इस गतिविधि में आर्थिक सहायता के साथ-साथ पूर्व में धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों की भूमिका भी उपयोग में लाई जा रही थी।
पुलिस आरोपियों के बैंक खातों की कर रहे जांच
वर्तमान में पुलिस आरोपियों के बैंक खातों, वित्तीय लेन-देन, संपर्क सूत्रों और पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, ताकि इस कथित मतांतरण रैकेट से जुड़े अन्य व्यक्तियों तक भी पहुंचा जा सके।
Tags
- Satna News
- father and son doing conversion
- funding coming from Mumbai
- religious Conversion racket Exposed in satna
- Satna religious Conversion racket
- first father change religious
- then son and nephew converted
- satna crime news
- Satna police investigation
- illegal conversion center
- Madhya Pradesh news
- Satna conversion racket
- religious conversion MP
- mp freedom of religion act
