अजब MP गजब अस्पताल, पुरुष मरीज अब जाएंगे 'लेडीज टॉयलेट'में!, मरीजों में नाराजगी

सतनाः मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित जिला अस्पताल से अव्यवस्थाओं का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड में बने शौचालय पर ताला जड़ दिया गया है।
इतना ही नहीं बकायदा नोटिस लगाकर निर्देश दिया गया है कि वार्ड नंबर 1 में भर्ती मरीज और उसके परिजन वार्ड नंबर 5 यानी महिला सर्जिकल वार्ड के शौचालय का उपयोग करें। अस्पताल प्रशासन के इस फैसले ने मरीजों की सुविधा के साथ-साथ उनकी गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मेल टॉयलेट में जड़ा ताला
दरअसल, पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए बने शौचालय को तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया है। प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर महिला वार्ड के शौचालय के इस्तेमाल का आदेश जारी किया है। लेकिन इस निर्णय से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फैसले से मरीजों में नाराजगी
परेशानी के साथ ही साथ मरीजों को हॉस्पिटल मैनेजमेंट के इस फैसले से नाराजगी है। एक वजह है मरीजों को दूसरे वार्ड तक जाने के लिए किसी का सहारा चाहिए होगा। दूसरा यह है कि महिला वार्ड के शौचालय में होने के साथ वहां भीड़ रहती है। साथ महिला वार्ड होने से पुरुषों को झेंपते हुए इंतजार करना पड़ता है।
क्या है परेशानी की वजह
अस्पताल प्रबंधन ने हॉस्पिटल के मेल वार्ड के बंद करने की वजह भी बताई है। उनका कहना है कि हॉस्पिटल के पीछे नई बिल्डिंग का काम चल रहा है। इसी दौरान ड्रैनेज सिस्टम में मलबा गिर जाने से शौचालय काम नहीं कर रहा। मलबा हटाने का कार्य जारी है और समस्या दूर होते ही शौचालय फिर से चालू कर दिया जाएगा।
