Home > राज्य > मध्यप्रदेश > सतना > सतना में बोले राहुल गाँधी- पीएम का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में

सतना में बोले राहुल गाँधी- पीएम का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में

मप्र में कांग्रेस सरकार आते ही पहले करवांएगे जातीय जनगणना

सतना कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। सतना में बीटीआई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मप्र को 53 अफसर चलाते हैं, इनमें सिर्फ एक अफसर ओबीसी है। अगर मप्र का बजट 100 रूपए है तो ओबीसी अफसर सिर्फ 33 पैसे पर निर्णय लेता है। मतलब आबादी 50 फीसदी, लेकिन भागीदारी 100 रूपए में सिर्फ 33 पैसे। इससे पहले सतना में राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है। मोदी और शिवराज ने हमारी सरकार चोरी की। क्योंकि वो जानते हैं कि कांग्रेस सरकार अडानी के लिए काम नहीं करेगी। जैसे ही मप्र में कांग्रेस सरकार आएगी, सबसे पहला कदम जातीय जनगणना कराएंगे। केंद्र में आते ही नेशनल जातीय जनगणना कराएंगे।

सरकार नहीं, अफसर चलाते हैं

राहुल ने कहा कि मोदी-चौहान कहते हैं कि एमपी में ओबीसी की सरकार चल रही है। सरकार तो अफसर चलाते हैं। बच्चे भी अफसर बनना चाहते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि सरकार एमएलए नहीं चलाते। रोजगार बड़े उद्योगपति नहीं, छोटे व्यापारी देते हैं। इसलिए मोदी ने जीएसटी लगा दिया। ये जीएसटी गरीब जनता देती है। इस पैसे से अडानी अमेरिका, जापान और दुबई में घर खरीदते हैं।

Updated : 10 Nov 2023 4:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Satna

Satna Web Desk


Next Story
Top