फिर टॉवर पर चढ़ा विक्षिप्त युवक कड़ी मेहनत के बाद पुलिस और दमकल दस्ते ने उतारा

X
By - Naveen |4 March 2019 9:02 PM IST
Reading Time: शहर संवाददाता ♦ भोपाल
राजधानी भोपाल के मोबाइल टॉवरों पर चढक़र पुलिस को बार-बार परेशान करने वाला विक्षिप्त युवक सोमवार की मध्यान्ह करीब 3.30 बजे एक बार फिर मानसरोवार कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित टेलीफोन टॉवर पर चढ़ गया। करीब 40 फीट ऊंचाई पर चढऩे के बाद यह युवक तेज आवाज में अनर्गल वार्तालाप करने लगा। लोगों ने इसे टॉवर पर चढ़ा देखा तो पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। सूचना मिलते ही एमपी नगर थाना पुलिस और दमकलकर्मी स्थल पर पहुंचे तथा करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दमकल पर लगी सीढ़ी पर चढक़र इस युवक को नीचे उतारा। पुलिस इसे गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। टॉवर पर चढ़े इस युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तथा पूर्व में भी यह शहर के टॉवरों पर तीन-चार बार चढक़र पुलिस को परेशान कर चुका है।
Next Story
