Home > राज्य > मध्यप्रदेश > सतना > लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा सतना में मतदान

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा सतना में मतदान

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा सतना में मतदान
X

17 लाख से अधिक मतदाता करेंगे सांसद का चुनाव

इस बार 85 प्लस वालों को मिलेगी घर से वोटिंग की सुविधा

पूरे जिले में धारा 144 रहेगी प्रभावशील

पांच साल में बढ़े 143636 मतदाता

सतना। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 16 मार्च की शाम समूचे देश में आदर्शआचार संहित प्रभावी हो गई। इसी कड़ी में सतना जिले में भी चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू कर दी गई । चुनाव के लिए 1 हजार 950 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। जहां समूचे सातों विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगें। इस संबंध मे शनिवार को कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब हो कर लोकसभा चुनाव संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई। साथ ही अपनी तैयारी साझा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि पूरे जिले में आचार संहिता के दौरान धारा 144 लागू रहेगी। लोकसभा चुनाव में जिले के 17 लाख 7 हजार 71 मतदाता अपना संासद चुनेगें। कुल मतदाताओं में से 8 लाख 91 हजार 307 पुरूष तो 8 लाख 12 हजार 187 महिला वोटर हैं। 6 थर्ड जेंडर शामिल हैं। वहीं 48 हजार 762 मतदाता सिर्फ 18 से 19 वर्ष के हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग संभवत: पहली बार करेंगें। पिछले लोगसभा चुनाव 2019 के चुनाव की अपेक्षा पांच साल में बढ़े एक लाख 43 हजार 636 मतदाता बढ़े हैं।

26 अप्रैल को मतदान 4 जून को परिणाम

यहां 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया होगी। वहीं 4 जून को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के दौरान होगा। जिले भर में कुल 7 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमे सतना, मैहर, चित्रकूट, अमरपाटन, रैगांव, रामपुर बघेलान, नागौद शामिल हैं। 28 मार्च को गजट नोटिफिकेशन के बाद 4 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। इसके अलावा नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 5 अप्रैल, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी 8 अप्रैल को ले सकेगें।

पीडब्ल्यूडी 20 हजार 85 प्लस 9 हजार वोटर

जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाता की संख्या 20 हजार 632 और 85 प्लस वर्षीय मतदाताओं की संख्या 9 हजार 518 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सतना और मैहर जिले में कुल 11 अंतर्राज्यीय नाके स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अनुमति के संबंध में सुविधा पोर्टल से आवेदन किये जा सकेंगे।

जिले में धारा 144 प्रभावशील

कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिले में धारा 144 प्रभावशील हो गई है। उन्होने संपत्ति विरुपण, लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध, सर्किट हाउस रेस्ट हाउस पर प्रतिबंध, हेलीपैड लैडिंग चार्ज, पानी के टैंकरों एवं यात्री प्रतीक्षालयों से जनप्रतिनिधियों के नामों को हटाने और मिटाने, जनप्रतिनिधियों से संबद्ध शासकीय कर्मचारी और वाहनों संबद्धता की वापसी, वाहनों पर प्रतिबंध, जुलूस-रैली की अनुमति, कानून और व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।

वाहनों की जांच शुरू

सतना लोकसभा चुनाव को लेकर आचार सहिंता प्रभावी होने के बाद से प्रशासन पूरी तरह से शांतिपूर्वक माहौल बनाने की कोशिश में जुट गया है। शनिवार को निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। कई असरदार लोग फंसे लेकिन सबका वाहन किनारे लगवा दिया गया। कोई मप्र शासन का नेम प्लेट लगवाकर घूम रहा था। तो कोई विहिप का नगर अध्यक्ष का नेम प्लेट लगवाये रहा। सभी को जुर्माने के साथ नेम प्लेट हटवाई गई।

हूटर, काली फिल्म सब हटाओ

आचार सहिंता के चलते शाति पूर्वक चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पूरा प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। रीवा रोड में वाहनों की चेकिंग के दौरान कलेक्टर को एक स्कार्पियो कार में लगा हूटर और काली फिल्म दिखाई पड़ी। पुलिस ने उस वाहन को तत्काल रूकवाया। मौके पर ही हूटर निकालने और काली फिल्म हटवाने के साथ जुर्माना लगाया गया।

यहां रहेगी नाकाबंदी

अंतर्राज्यीय सीमा पर नाकाबंदी की गई है। नयागांव थाना क्षेत्र के यूपी सीमा से लगे पीली कोठी, हनुमान धारा, हरदुआ, पुरानी लंका और छीरपुरवा के पास टीम तैनात रहेगी। वहीं बरौंधा थाना के भियामउ, भीटा कंदर, पाथर कछार, महुआ और कठवरिया में मिले बंदी रहेगी। वहीं मझगवां थाना के मिचकुरिन घाटी पर नाके लगाए जाएंगे।

यहां बनाएंगे सीमावर्ती नाके

बताया जाता है कि चित्रकूट विधानसभा के गुप्त गोदावरी मोड़ नयागांव, सेमरिया रोड़ हरिहरपुर थाना सभापुर और पिंडरा तिराहा थाना मझगवां में चेक पोस्ट तैनात किया जाएगा। वहीं रैगांव क्षेत्र के खाम्हा खूझा टोल नाका थाना सिविल लाइन, सोनौर चौराहा थाना कोठी, सिंहपुर तिराहा थाना सिंहपुर, सोनौर चौराहा सिंहपुर रोड झाली में टीम रहेगी। सतना विधानसभा के रीवा रोड माधवगढ़, रामस्थान तिराहा सेमरिया रोड थाना कोलगवां, सोहावल तिराहा पन्ना रोड थाना सिविल लाइन, सतना नदी के पास सिटी कोतवाली। नागौद विधानसभा के दुरेहा चौराहा थाना जसो, रपटा चौराहा थाना उचेहरा, सिंहपुर चौराहा थाना नागौद । मैहर विधानसभा के कैमोर मोड कटनी रोड अमदरा, फारेस्ट नाका भदनपुर थाना बदेरा, ओइला सतना रोड थाना मैहर। अमरपाटन विधानसभा के रामपुर रोड लालपुर थाना अमरपाटन, टाइगर सफारी गोविंदगढ़ रोड थाना ताला, जिगना तिराहा रामनगर और रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के टिकुरी चौराहा सेमरिया रोड थाना कोटर, गोविंदगढ़ रोड रामपुर तिराहा थाना बेला और हनुमानगंज चौराहा थाना रामपुर बाघेलान की टीम नाके में तैयार रहेगी।

Updated : 16 March 2024 4:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Satna

Satna Web Desk


Next Story
Top