आग ने बरपाया कहर: खेत-खलिहानों में रखी फसल स्वाहा, बिजली का तार टूटने से लगी आग…

खेत-खलिहानों में रखी फसल स्वाहा, बिजली का तार टूटने से लगी आग…
X

सतना, (नवस्वदेश)। शुक्रवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं हुई, जिससे किसानों के गेहूं के खेत और खलिहान जलकर राख हो गए। कई जगहों पर नरवाई भी जल गई जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रामपुर बघेलान विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बिहरा खाम्हा गांव में दोपहर के समय बिजली का तार टूट जाने से गेहूं के खेत में आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया और खलिहान तक पहुंच गई। जिससे वहां पर रखी गेहूं राई जैसी फसलों के ढेर जलकर राख हो गए। ग्रामीण आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाया।

बिजली विभाग जिला प्रभारी उजागर

यूं तो बिजली विभाग दोपहर के वक्त विद्युत की कटौती कर आग जनी की घटनाओं को रोकने का प्रयास करता है लेकिन शुक्रवार को विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय किसानों को भुगतना पड़ा। करीब 2:30 बजे कोटर विद्युत वितरण केंद्र से बिजली चालू हुई और तार टूटकर खेत में गिर गया। जिससे खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

रैगांव-निपनिया में भी लगी आग

शुक्रवार की दोपहर रैगांव थाना क्षेत्र के निपनिया और नारायणपुर इलाके में भी आग का कहर देखने को मिला। यहां पर अचानक एक छोर में लगी आग ने दो गांव के खेतों को अपनी चपेट में लिया। इस दौरान एक कच्चा घर भी आग की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर किसी प्रकार से काबू पाया जा सका। काफी देर तक निपानिया और नारायणपुर गांव के किसान दहशत में रहे।

Tags

Next Story