पूर्व विधायक के घर में युवती ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत: पुलिस कर रही हर एंगल से जांच…

सतना। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर एक 24 वर्षीय युवती द्वारा खुदकुशी किए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मृतका की पहचान सुमन निषाद पुत्री स्व. अर्जुन प्रसाद निषाद निवासी कटरा, थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
सुमन ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे विधायक के चित्रकूट स्थित मकान की तीसरी मंजिल के बाथरूम में जाकर पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। चित्रकूट पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि जिस हथियार से सुमन ने खुद को गोली मारी, वह पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर लाइसेंसी पिस्टल थी।
घटना की पूरी कहानी
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सुमन अपनी मां और भाभी के साथ पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर काम करने पहुंची थी। तीनों ने वहां साफ-सफाई का कार्य किया और भोजन करने के बाद दोपहर के समय परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठीं।
दोपहर करीब 3 बजे सुमन ने अपनी मां से कहा कि वह बाथरूम जा रही है। इसके बाद वह तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में चली गई। कुछ ही देर बाद बाथरूम से गोली चलने की तेज आवाज आई। परिवार के सदस्य जब दौड़कर पहुंचे तो देखा कि सुमन खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई थी। तत्काल उसे गंभीर हालत में जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस टीम ने किया मौके का निरीक्षण
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीओपी राजेश बंजारे, चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा, एफएसएल अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार पिस्टल का लाइसेंस पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर है।
नवंबर में होनी थी शादी
पुलिस को दी गई जानकारी में सुमन की मां ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह तय हो चुका था और नवंबर में शादी होनी थी। परिवार पिछले दो दशकों से पूर्व विधायक के घर में काम कर रहा था। सुमन के पिता अर्जुन प्रसाद भी विधायक के यहां काम करते थे, जिनकी बिजली करंट लगने से कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। तब से सुमन की मां घर में काम कर किसी तरह परिवार चला रही थी।
फोन पर बात को लेकर होता था विवाद
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुमन फोन पर काफी देर तक बात करती थी और इस बात को लेकर उसकी मां अकसर नाराज होती थी। घटना वाले दिन भी मां ने उसे फटकारा था। आशंका है कि इसी तनाव में सुमन ने आत्मघाती कदम उठाया हो, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
इनका कहना
"पूर्व विधायक के घर में युवती ने पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी की है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि युवती फोन पर अधिक बात करती थी, जिससे मां नाराज रहती थी। पिस्टल का लाइसेंस पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर है। मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच की जा रही है।" - आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सतना
"सुमन ने मेरे साथ भोजन किया था, उसके बाद वह बाथरूम गई, कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। वह नीलांशु भैया के कमरे से पिस्टल लेकर गई थी और खुद को गोली मार ली। सुमन का विवाह तय हो चुका था। तिलक की रस्म भी विधायक जी ने ही करवाई थी। उन्होंने सुमन को गोद ले रखा था।" सुभिया निसाध, मृतका कि माँ
