शार्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया 30 हजार का इनामी: मुठभेड़ के दौरान कोटर थाना प्रभारी पर किया फायर…

सतना। जैतवारा थाना परिसर में प्रधान आरक्षक पर गोली चलाने के आरोपी अच्छू शर्मा उर्फ आदर्श को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ टिकुरी-अकौना मार्ग पर ईंट भट्टे के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे हुई।
आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी सिरफिरा है। इंटेलिजेंस विंग से 2 मई की रात उसकी लोकेशन मिली। घेराबंदी करने पर उसने कट्टे से फायर किया। एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बच गए। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। एसपी के मुताबिक आरोपी अच्छू मोबाइल इस्तेमाल नहीं करता, इस वजह से उसकी लोकेशन मिलना चैलेंजिंग था।
पांच दिन पहले प्रधान आरक्षक को मारी थी गोली
आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा पांच दिन पहले जैतवारा थाना के प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी थी। आरोपी की सनक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने थाने के अंदर बने बैरक में घुसकर वारदात को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस अब विवेचना कर रही है। वहीं पुलिस अभिरक्षा में आरोपी का इलाज जारी है।
