Satna Short Encounter: हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
X

Satna Short Encounter : मध्य प्रदेश। सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर में हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग पर गोली चलाने वाला कुख्यात अपराधी आदर्श उर्फ अच्छूं गौतम आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गिरफ्तारी शुक्रवार-शनिवार की रात टिकुरी-अकौना रोड पर हुई एक तीखी मुठभेड़ के बाद संभव हो सकी।

इस एनकाउंटर में न केवल आरोपी को गोली लगी, बल्कि कोटर थाना के एसएचओ दिलीप मिश्रा भी घायल हो गए। हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट ने एसएचओ की जान बचा ली। घायल अच्छूं को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएचओ का भी इलाज जारी है।

पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि अच्छूं के पास एक देसी कट्टा है और वह खतरनाक है। कई दिनों से पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश में जुटी थीं। शुक्रवार रात को टिकुरी-अकौना रोड पर उसके होने की पुख्ता खबर मिली। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची, अच्छूं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे अच्छूं के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही पकड़ा गया। इस मुठभेड़ ने एक बार फिर सतना में अपराधियों के बुलंद हौसले को उजागर किया है।

क्या है पूरा मामला?

यह सब शुरू हुआ 28 अप्रैल की रात, जब अच्छूं ने जैतवारा थाने में घुसकर हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग पर गोली चला दी थी। गोली प्रिंस के कंधे में लगी, और हमलावर मौके से फरार हो गया। थाने में गूंजी गोली की आवाज ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया।

घायल कांस्टेबल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने अच्छूं की गिरफ्तारी के लिए 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। बताया जाता है कि अच्छूं एक बाइक चोरी के मामले में थाने बुलाए जाने से नाराज था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

कौन है अच्छूं गौतम?

आदर्श उर्फ अच्छूं गौतम सतना के मेहुती गांव का रहने वाला है और उसका नाम इलाके में दहशत का पर्याय बन चुका है। उसका एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पेट्रोल पंप पर जलती सिगरेट के साथ पेट्रोल की नोजल से छेड़छाड़ करता दिखा। पेट्रोल पंप कर्मचारी डर के मारे दूर खड़े थे।

इतना ही नहीं, अच्छूं ने नशे की हालत में अपनी दादी के घर में आग भी लगा दी थी। उसकी हरकतें बताती हैं कि उसे दहशत फैलाने में मजा आता था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसके पीछे और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Tags

Next Story