16 Somvar Vrat: अगर सोलह सोमवार व्रत के दौरान पीरियड्स आ जाए तो क्या करना चाहिए, जानिए जवाब

अगर सोलह सोमवार व्रत के दौरान पीरियड्स आ जाए तो क्या करना चाहिए, जानिए जवाब
X
अगर सोलह सोमवार व्रत के दौरान अचानक से पीरियड्स आ जाएं तो क्या पूजा करनी चाहिए। इसके क्या नियम होते है।

16 Somvar Vrat: सावन माह के पवित्र माह की शुरुआत हो गई है। सावन के महीने में कई व्रत-त्योहार की धूम देखने के लिए मिलती है तो वहीं पर शिवभक्त भक्ति में रमे हुए नजर आते है। सावन सोमवार व्रत के अलावा इस महीने में सोलह सोमवार के व्रत भी रखें जाते है। सोलह सोमवार का व्रत एक संकल्प है इसमें व्रती को कई नियमों का पालन करना होता है। अगर सोलह सोमवार व्रत के दौरान अचानक से पीरियड्स आ जाएं तो क्या पूजा करनी चाहिए। इसके क्या नियम होते है चलिए जानते है...

पीरियड्स आने पर व्रत में क्या करें

यहां पर सोलह सोमवार के व्रत के दौरान अगर पीरियड्स आ जाए या आप पीरियड्स से चल रहे है तो आपको इस व्रत के संकल्प को तोड़ना नहीं चाहिए। आप बिना संकल्प को तोड़े व्रत को पूरा कर सकते है। इस दौरान व्रत को जारी रखना जरूरी होता है लेकिन पूजा में आप किसी प्रकार से शामिल नहीं हो सकती है।

किन नियमों का करें पालन

यहां पर व्रत के दौरान पीरियड्स आने की स्थिति में आपको कई नियमों का पालन करना चाहिए, जो इस प्रकार है...

1- मान्यता के अनुसार, 16 सोमवार व्रत में मासिक धर्म आ तो आप व्रत का पालन करके भगवान शिव के नाम या मंत्र जाप कर सकती हैं। फिर जब आप शुद्ध हो जाएं, तो आप विधि-विधान से पूजा कर सकती हैं।

2-अगर आप व्रत के दौरान या इससे पहले पीरियड्स आता है तो आपको पूजा-पाठ के स्थान से दूर रहना चाहिए। चाहे तो आप किसी और महिला से अपनी पूजा करा सकती है।

3-आपने अगर 16 सोमवार का व्रत लिया है और इस दौरान आपको पीरियड आ गए हों तो भी आपको 17वें सोमवार को इस व्रत का उद्यापन जरूर करना चाहिए। भगवान शिव आपकी स्थिति को समझकर व्रत का आशीर्वाद देंगे।

Tags

Next Story