- अमृतसर में एसआई की कार को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने शुरू की जांच
- कैबिनेट निर्णय : योगी सरकार ने बदला जेल मैन्युअल, महिला बंदी पहन सकेंगी मंगलसूत्र
- मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कल से कितनी चुकानी होगी कीमत
- स्पेस किड्ज इंडिया ने 30 लाख किमी की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो
- FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनी
- शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी ने बरसाई गोलियां, एक की मौत-दूसरा घायल
- पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद, कई घायल
- बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
- चौथी पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री ने किया नमन
- विदिशा : दानमणि डेम में रिसाव से ग्रामीणों में हड़कंप, पानी खाली करने की कवायद शुरू, देखें वीडियो

आसमान में आज दिखेगा अद्भुत नजारा, वीनस, सेटर्न और जुपिटर एक साथ में आएंगे नजर
X
वेबडेस्क। सौरमंडल में हमेशा रोमांचक घटनाएं घटती रहती हैं। साल 2021 की विदाई होने वाली है। इसी के साथ आसमान में हमारे सौर परिवार के दो ग्रहों शनि (सेटर्न) और वीनस (शुक्र) की भी करीब नौ महीने के लिए विदाई होने जा रही है, लेकिन आज बुधवार की रात आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। सर्दी की इस सुहावनी शाम को सौर परिवार के दो विशाल और एक सबसे चमकदार ग्रह पश्चिमी आकाश में एक-दूसरे का साथ देते देखे जा सकते हैं। इस दौरान वीनस, सेटर्न और जुपिटर के साथ मून (चंद्रमा) का भी दीदार किया जा सकेगा।
विशषज्ञों कि इन दिनों सर्दी की लम्बी रातों की शुरुआत तेज चमकते वीनस के साथ होती है। इसके कुछ देर बाद सौर परिवार का सबसे विशल ग्रह बृहस्पति आकाश में अपनी उपस्थिति देता है। शाम ढलते-ढलते सौर परिवार का सबसे सुंदर ग्रह शनि इन दोनों ग्रहों के बीच कुछ हल्की चमक के साथ देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात 9 बजकर 56 मिनट तक हंसियाकार चंद्रमा भी इनका साथ देगा।
जैसे-जैसे 2021 की विदाई की बेला नजदीक आ रही है, इन ग्रहों का दिखना भी कम होता जायेगा और धीरे-धीरे आसमान में इनका दिखना बंद हो जाएगा। इसके बाद दो बड़े ग्रहो जुपिटर एवं सेटर्न का शाम के आकाश में दीदार करने के लिए सितम्बर माह तक इंतजार करना होगा।उन्होंने बताया कि सौर मंडल के इस खूबसूरत नजारे का परिवार के साथ दीदार करने का यह अच्छा मौका है। बुधवार की रात आसमान में शुक्र (वीनस) रात 8.16 बजे, बृहस्पति (जुपिटर) रात 10.43 बजे, शनि (सेटर्न) रात 9.27 बजे दिखाए देंगे और चंद्रमा इनका साथ देते हुए दिखाई देगा। इनके अलावा आसमान में बुध और मंगल गृह भी मौजूद रहेंगे, लेकिन इन्हें देखा नहीं जा सकेगा।