Home > धर्म > होली पर ये...महा टोटका बदल देगा आपकी जिंदगी, माँ लक्ष्मी ढूंढते हुए पहुंचेगी आपके घर

होली पर ये...महा टोटका बदल देगा आपकी जिंदगी, माँ लक्ष्मी ढूंढते हुए पहुंचेगी आपके घर

होली पर ये...महा टोटका बदल देगा आपकी जिंदगी, माँ लक्ष्मी ढूंढते हुए पहुंचेगी आपके घर
X

वेबडेस्क। यदि आपकी आर्थिक स्थिति लंबे समय से खराब, घर की आय में बरकत नहीं हो रही तो आप इस होली पर एक महटोटका कर माँ लक्ष्मी को अपने घर आने के लिए विवश कर सकते है। आइए आज हम आपको होलिका दहन के बाद किए जाने वाले कुछ महाउपाय आपके घर को सुख-समृद्धि से भर देंगे।

आइए जानते है उपाय -

होलिका दहन की राख आर्थिक तंगी में सुधार के लिए काफी असरकारक मानी जाती है। इसके लिए आपको करना ये होगा कि होलिका दहन के दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर होली की राख को चुपचाप से उठा लाए। ध्यान रहे की कोई देखें ना और नहीं कोई टोकें। राख उठाने के बाद पीछे मुड़े बिना सीधे अपने घर पहुंचे। अब इस रख को एक लाल कपड़े में बांधकर और उसके साथ 7 सफेद कौड़ि‍यां लेकर अपने घर की तिजोरी या फिर धन के स्‍थान में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न रहती हैं।

राख पर्स में रखें -

इसके अलावा आप इसे एक छोटी पोटली में बांधकर अपने पर्स में रखेंगे तो पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहेगा। आय बनी रहेगी।

शिव अभिषेक -

होली की राख को सात सोमवार पानी में मिलाकर शिव का अभिषेक करने से शनि के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं। ऐसा करने से आपको आरोग्‍य की प्राप्ति होती है। करियर और व्‍यापार में आ रही समस्‍याएं दूर होती हैं।



Updated : 6 March 2023 10:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top