Home > धर्म > शनिवार को पड़ेगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, जानिए भारत में क्या होगा असर

शनिवार को पड़ेगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, जानिए भारत में क्या होगा असर

शनिवार को पड़ेगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, जानिए भारत में क्या होगा असर
X

वेबडेस्क। साल का अंतिम खंड ग्रास सूर्य ग्रहण 4 दिसम्बर को मार्गशीर्ष मास शनिवार अमावस्या को भारतीय समयानुसार 10 बजकर 59 मिनट पर लगेगा, जो दोपहर 3 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ज्योतिष के लिहाज से इसका भारत में कोई महत्व नहीं है, क्योंकि ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा। इसलिए ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा, लिहाजा किसी प्रकार के परहेज की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रहण आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, हिंद-प्रशांत, अटलांटिक, नामीबिया और अंटार्कटिका सहित अन्य देशों के लोग देख पाएंगे। अगला खंड ग्रास सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल, 2022 को लगेगा लेकिन यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा।

Updated : 2 Dec 2021 10:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top