Home > धर्म > 14 दिसंबर को होगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, भारत में नहीं देगा दिखाई

14 दिसंबर को होगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, भारत में नहीं देगा दिखाई

14 दिसंबर को होगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, भारत में नहीं देगा दिखाई
X

वेबडेस्क। अगहन मास के अवसर पर 14 दिसम्बर को साल का अंतिम सूर्यग्रहण पड़ेगा। भारत में सूर्य अस्त होने के बाद यह खगोलीय घटना घटेगी, इसलिए इसे यहां नहीं देखा जा सकेगा। जिसके बाद स्पष्ट है की भारत में जब सूर्य अस्त हो रहा होगा, तब दक्षिण अमेरिका, दक्षिण पश्चिम अफ्रीका, अटलांटिक, हिन्द और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा।

विद्वानों के अनुसार ये सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 03 मिनट से सूर्यग्रहण आरंभ होगा, जो कि 9 बजकर 43 मिनट पर अधिकतम होगा और रात 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ये चिली और अर्जेंटीना में पूर्ण रूप से दिखाई देगा।

ये होता है सूर्यग्रहण-

जब चन्द्रमा परिक्रमा करते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच से निकलता है तो वह सूरज की कुछ या पूर्ण रोशनी को पृथ्वी के किसी एक भाग पर आने से रोक देता है। सूर्यग्रहण की इस प्रक्रिया के दौरान पृथ्वी के उस भाग पर रहने वाले लोगों को कुछ समय तक सूर्य या तो पूरी तरह नहीं दिखाई देता अथवा आंशिक दिखाई देता है। इस खगोलीय घटना को ही सूयग्रहण कहते हैं।

Updated : 12 Oct 2021 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top