Home > धर्म > घर में ऐसी पांच वस्तु रखने से होगा लाभ

घर में ऐसी पांच वस्तु रखने से होगा लाभ

घर में ऐसी पांच वस्तु रखने से होगा लाभ
X

सुख-समृद्धि और खुशहाली बढ़ाने के लिए आप बहुत से उपाय करते हैं. पूजा-पाठ से लेकर टोटके आजमाते हैं ताकि आपके घरों में किसी भी प्रकार की कोई बाधा या समस्या उत्पन्न न हो. आज हम आपको उन पांच चीजों के बारें में बता रहे हैं जो घरों में खुशहाली बढ़ाने का काम करती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पांच सामान्य चीजों को अपने घरों में रखकर आप खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं.

वीणा :- यह एक वाद्य यंत्र है जिसे बुद्धि और शिक्षा की देवी सरस्वती का यंत्र माना जाता है. वीणा को घर में रखने से माँ सरस्वती की कृपा बढ़ती है और परिवार एवं बच्चों के बुद्धि में विकास होता है. इसके घर में होने से आपको कठिन समय में धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए प्रेरणा मिलती है.

घी :- घर में घी हमेशा रखने और इसका रोजाना सेवन करने से शरीर को मजबूती मिलती है. शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ घी को शुभ माना जाता है जो वास्तु दोषों को कम करने में भी सहायक होते हैं. घर में रोजाना देवी-देवताओं को घी के दीपक जलाने से वातावरण शांत होता है. पूजा-पाठ में इसका विशेष महत्व होता है इसलिए इसे घर में हमेशा रखना चाहिए. घी के दीपक जलाने से फैले प्रकाश घर में सकारात्मक उर्जा को बढ़ाते हैं और घर में खुशहाली बढ़ाते हैं.

चंदन : - चंदन को बहुत ही पवित्र माना जाता है इसकी मनमोहक महक से घर के वातावरण में निहित नकारात्मक उर्जा ख़त्म होती है. देवी-देवताओं की पूजा हेतु चंदन का उपयोग करने से घर में कलह नहीं होती और वातावरण शांत बना रहता है. चंदन का तिलक लगाने से मन और दिमाग दोनों शांत बने रहते हैं.

शहद :- घर में शहद रखने से निहित वास्तु दोष शांत होते है एवं उनका प्रभाव कम होता है. पूजा और विधि-विधान में शहद का उपयोग किया जाता है. देवी-देवताओं को शहद अर्पित करने से उनकी कृपा बढ़ती है और सफलता प्राप्त होती है. यदि आप घर पर रोजाना पूजा करते हैं तो शहद अवश्य रखें और भगवान को इसका भोग लगाएं.

पानी : - घर में सदैव स्वच्छ एवं साफ़ जल भरना चाहिए. किसी भी हिस्से में गंदा पानी जमा नहीं होने दें यह घरों में नकारात्मक उर्जा को बढ़ाते हैं जिसकी वजह से अशांति बढ़ती है. आपके घरों में जब भी कोई मेहमान आते हैं तो उन्हें सबसे पहले शीतल जल अवश्य देना चाहिए इससे कुंडली दोष दूर होता है

Updated : 19 April 2020 3:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top