- ईडी के सामने पेश हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ
- लोकल से ग्लोबल बनता यूपी का ओडीओपी, त्योहारों पर स्थानीय उत्पाद देने की मजबूत हो रही परंपरा
- मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, राजग बना सकता है उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
- सिलीगुड़ी-काठमांडू रूट पर अंतरराष्ट्रीय बस सेवा शुरू, सप्ताह में तीन दिन होगी यात्रा
- अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, जम्मू से रवाना नहीं हुआ नया जत्था
- ट्रेन के कोचों में बढ़ी गंदगी, 10 दिन में मिली 48 शिकायतें
- लालू यादव एयर एम्बुलेंस से जायेंगे दिल्ली, चल रही है तैयारी
- देश में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, : 24 घंटे में 16,159 नए मरीज
- ग्वालियर पहुंची 44वीं चेस ओलिंपियाड मशाल, केंद्रीय मंत्री तोमर ने की अगवानी
- कानपुर हिंसा का फाइनेंसर गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की पूछताछ, खुल सकते है कई राज

आज है हरितालिका तीज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और व्रत विधि व पारण की परंपरा
X
प्रयागराज। हरतालिका व्रत को हरतालिका तीज या तीजा भी कहते हैं। यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन होता है। हरितालिका तीज पर आज महिलाएं अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। पारंपरिक रूप से व्रत पूजन के लेकर गुरुवार को घरों में तैयारी की गई। महिलाओं ने साज-शृंगार और पूजन सामग्री की खरीदारी की। पहली बार व्रत रहने वाली महिलाओं और कन्याओं में ज्यादा उत्साह है। इस अवसर पर व्रती महिलाएं भगवान शिव और पार्वती का विधिविधान से पूजन करेंगी।
शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पं सतीश सोनी के अनुसार तीज पूजन का शुभ मुहूर्त शाम को 6:54 से लेकर रात 9:06 बजे तक है। ज्योतिषचार्य के अनुसार तीज के दिन स्थिर नक्षत्र व साध्य योग रहेगा।
व्रत पूजा विधान
ज्योतिषाचार्य पं सतीश सोनी के अनुसार व्रती महिलाओं को एक पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती की आकृति बनाकर पूजन करें।
हरितालिका तीज व्रत का पारण करने की शहर में एक खास परंपरा है। यानी व्रत के अगले दिन ताजी जलेबी और दही सेवन कर महिलाएं पारण करती हैं। शनिवार को बाजार बंद होने से जलेबी मिलना मुश्किल होगा। दारागंज की अनुपमा पांडेय ने बताया जलेबी के बजाय मेवा और चासनी से तैयार विशेष मिष्ठान का सेवन कर पारण करेंगी। पुष्पा पांडेय ने बताया कि घर पर ही पकवान तैयार करके पारण करेंगी।