Home > धर्म > शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर से बंद हो जाएंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर से बंद हो जाएंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

आगामी 10 अक्टूबर से सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट पूरे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। अभी तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालु यहां अरदास कर चुके हैं।

शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर से बंद हो जाएंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट
X

नई दिल्ली। सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए इस यात्रा वर्ष में 10 अक्टूबर को पूरे विधि विधान से बंद हो जाएंगे। अभी तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचे हैं।

श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट गोविंद घाट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर से श्री हेमकुंड साहिब के कपाट पूरे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। अभी तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालु यहां अरदास करने पहुंच चुके हैं।

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी के कारण श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष देर से खुले। कोरोना के कारण कम अवधि के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जा सके लेकिन इस अवधि में भी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा प्रतिदिन गुरुद्वारे व सराय को सैनीटाइज किया जाता रहा और श्रद्धालुओं को भी कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए गुरुद्वारे में प्रवेश कराया गया।

Updated : 1 Oct 2021 2:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Web Desk

Web Desk, Noida, Uttar Pradesh


Next Story
Top