खग्रास चन्द्र ग्रहण के साथ पितृ पक्ष 7 से

खग्रास चन्द्र ग्रहण के साथ पितृ पक्ष 7 से
X

ग्वालियर। हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष की शुरूआत 7 सितम्बर रविवार को खग्रास चन्द्र ग्रहण के साथ होने जा रही है जो 21 सितंबर तक रहेगी। इस दौरान पूर्वजों को याद कर उनका श्राद्ध किया जाता है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि पितृ पक्ष में पितरों की मरण तिथि जिस दिन इस पक्ष के दौरान आती है उसी तिथि को पूर्वजों का श्राद्ध करना चाहिए। पुरुष के मरण की तिथि को किसी ब्राह्मण को और महिला की मरण तिथि के दिन ब्राह्मणी को भोजन कराकर यथा शक्ति दान दक्षिणा देना चाहिए। ज्योतिषाचार्य ने कहा कि श्राद्ध ज्येष्ठ पुत्र या नाती के द्वारा ही करना चाहिए।



Next Story