Bengaluru Stampede: आरसीबी ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का किया ऐलान, घायलों के लिए शुरू किया ‘RCB केयर्स’ फंड

आरसीबी ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का किया ऐलान, घायलों के लिए शुरू किया ‘RCB केयर्स’ फंड
X

RCB Statement on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही फ्रैंचाइजी ने भगदड़ में घायल हुए लोगों के लिए ‘RCB Cares’ फंड भी शुरू किया है जो उनकी मदद करेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरी टीम बेहद दुखी है। सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में उन्होंने घटना में मारे गए 11 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों की मदद के लिए 'आरसीबी केयर्स' नाम से एक फंड शुरू किया जा रहा है।


आरसीबी के इतिहासिक जीत के बाद हुआ दर्दनाक हादसा

मंगलवार को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात्र 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद बुधवार को टीम विधानसभा पहुंची, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूरी टीम को सम्मानित किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में जुटे प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

Tags

Next Story