नए साल से पहले बड़ी साजिश नाकाम: राजस्थान में 150 किलो विस्फोटक बरामद

नए साल से पहले बड़ी साजिश नाकाम: राजस्थान में 150 किलो विस्फोटक बरामद
X
नए साल से पहले राजस्थान के टोंक में कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, यूरिया की बोरियों में छुपा था विस्फोटक, 2 गिरफ्तार।

नए साल के जश्न से ठीक पहले राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. टोंक जिले में 150 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है,यह विस्फोटक यूरिया खाद की बोरियों में छिपाकर कार से ले जाया जा रहा था ताकि किसी को शक न हो ।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

मामला बरौनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-52 स्थित चिरौंज गांव के पास का है. पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे बूंदी की तरफ से टोंक जा रही एक सियाज कार को नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध पाया गया । डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने जब कार का पीछा किया तो उसमें सवार लोग घबरा गए और गांव की ओर भागने लगे। कुछ दूरी पर पुलिस ने कार को रोक लिया ।


कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

पुलिस ने कार से सुरेंद्र, सुरेंद्र मोची को पकड़ा है दोनों करवर, जिला बूंदी के निवासी है, शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि यह विस्फोटक टोंक में ही सप्लाई किया जाना था हालांकि इसका मकसद क्या था इसकी जांच अभी जारी है।

कार से क्या-क्या बरामद हुआ?

खाद की बोरियों में विस्फोटक छुपाया गया था । डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान यूरिया खाद के 4 अलग-अलग कट्टों में अमोनियम नाइट्रेट, 200 डेंजर एक्सप्लोसिव कार्टेज. सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल सहित करीब 11 मीटर वायर बरामद किए गए हैं । पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह सामग्री किसी भी गंभीर विस्फोट को अंजाम देने के लिए काफी मानी जाती है ।

जांच के घेरे में सप्लाई चेन

कहां से आया और कहां जाना था विस्फोटक? पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक कहां से खरीदा गया, किसके जरिए सप्लाई किया जा रहा थाऔर आखिर इसका इस्तेमाल कहां होना था . नए साल से पहले इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं ।

Tags

Next Story