Home > राज्य > अन्य > राजस्थान > Jaipur Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन- फानन में स्कूलों को कराया गया खाली

Jaipur Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन- फानन में स्कूलों को कराया गया खाली

दिल्ली के बाद अब राजस्थान के जयपुर में 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Jaipur Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन- फानन में स्कूलों को कराया गया खाली
X

Jaipur Schools Bomb Threat: जयपुर। देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब राजस्थान के जयपुर में 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूली प्रशासन ने आनन- फानन में सभी स्कूलों को खाली करा लिया है। इन स्कूलों के नाम की पुष्टि निवारू रोड पर सेंट टेरेसा, MPS स्कूल, विद्याश्रम स्कूल, माणक चौक स्कूल और MPS स्कूल के दो ब्रांच मोती डूंगरी और मालपुरा के स्कूलों को धमकी मिली है।

इस पर अधिक जानकारी देते हुए जयपुर पुलिस अधिक्षक ने कहा ये सभी 6 स्कूल बड़े स्कूलों की गिनती में आते हैं। जैसे दिल्ली के स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी थी उसी प्रकार जयपुर के स्कूलों को भी ईमेल के माध्यम से धमकाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली हमने बन निरोधक दल और डॉग स्कॉड के साथ पुलिस टीम को सभी स्कूलों में तैनात कर दिया है।

Updated : 14 May 2024 1:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top