Punjab Blackout: फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन जख्मी, आर्मी कैंप पर भी हमला

फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन जख्मी, आर्मी कैंप पर भी हमला
X

Drone fell on a house in Ferozepur : फिरोजपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान ने पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन मिसाइलों से हमला किया। कई हमलों को एंटी डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया गया। वहीं एक ड्रोन फिरोजपुर के खाई फ़ेमे गांव में ड्रोन हमले से एक घर पर हमला किया गया है। हालांकि, हादसे में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, फिरोजपुर में ड्रोन से 25 धमाके हुए, जिनमें तीन मिसाइलें ध्वस्त की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर के गांव खाई फेमिकी में एक साथ ड्रोन हमले हुए हैं। पाकिस्तानी ड्रोन की चपेट में एक घर आया है। गांव में हुए ड्रोन हमले में तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं। इसके बाद घर में आग लग गई है।

बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले के दौरान घर पर लाइट जल रही थी। घायलों को इलाज के लिए फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

वहीं, अमृतसर के छेहरटा इलाके में ड्रोन गिराने की सूचना है। हालांकि, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। करतारपुर काॅरिडोर के पास और होशियारपुर में आर्मी कैंप के पास भी ब्लास्ट हुआ। गुरदासपुर में भी ड्रोन मिसाइल से हमला किया गया। पठानकोट एयरबेस के पास भी रात को सायरन बजते रहे। इसके अलावा फाजिल्का में भी धमाकों की सूचना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

यहाँ देखिये वीडियो

Tags

Next Story