ENG VS IND: लीड्स टेस्ट में खराब प्रदर्शन पर टूटा खिलाड़ी, कहा – 'मैं ही जिम्मेदार हूं'

Prasidh Krishna: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। मैच के बाद खुद कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी को लेकर निराशा जाहिर की और कहा कि वह अपने प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।
इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 220 रन दिए और सिर्फ 5 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्हें 3 विकेट मिले। दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट झटके, लेकिन उनकी इकॉनमी 6.40 रही, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद महंगी साबित हुई।
गलत लाइन-लेंथ फेंकने की मानी गलती
बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने लीड्स टेस्ट में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने उस लेंथ पर गेंदबाज़ी नहीं की, जहां करनी चाहिए थी। प्रसिद्ध ने कहा, "पहली पारी में मेरी गेंदें थोड़ी छोटी थीं।
दूसरी पारी में कुछ सुधार जरूर हुआ क्योंकि विकेट भी धीमा था, लेकिन विकेट लेने के इरादे से जब भी मैं आगे फेंक रहा था, तो सही लेंथ नहीं पकड़ पा रहा था।" उन्होंने यह भी माना कि पिच के एक तरफ की स्लोप की आदत उन्हें नहीं है और उसमें समय लगेगा। प्रसिद्ध ने प्रोफेशनल रवैया अपनाते हुए अपनी गेंदबाज़ी की पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि वे अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद रखते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने प्रदर्शन पर खुलकर बात करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि वे बाउंड्री रोकने और मेडन ओवर डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अपने प्लान पर अमल करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, "जब भी मैं गेंद फेंकने आ रहा था तो मेडन ओवर डालने का इरादा था। मैं बाउंड्री नहीं देना चाहता था, लेकिन आउटफील्ड तेज़ थी और मैंने वाकई में बहुत खराब गेंदबाज़ी की।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि बारिश के कारण गेंद गीली हो गई थी, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को अतिरिक्त मदद मिली और दबाव बनाने की उनकी योजना सफल नहीं हो सकी।
बल्लेबाजों और गेंदबाजों से बेहतर तालमेल की उम्मीद
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा। पहला टेस्ट भले ही भारत हार गया, लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रहे। अब दूसरे टेस्ट में भारत को जीत दर्ज करने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में तालमेल बैठाकर दमदार प्रदर्शन करना होगा।
