Rukhsar Rehman: 'पीके' फेम एक्ट्रेस ने 8 महीने की बच्ची संग छोड़ा था ससुराल, वही बेटी बनी बॉलीवुड हीरोइन; जानिए रूखसार की कहानी

पीके फेम एक्ट्रेस ने 8 महीने की बच्ची संग छोड़ा था ससुराल, वही बेटी  बनी बॉलीवुड हीरोइन; जानिए रूखसार की कहानी
X

Rukhsar Rehman Story: रुखसार रहमान बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। 17 साल की उम्र में एक्टिंग छोड़कर शादी की, 19 साल की उम्र में मां बनी और पारिवारिक समस्याओं के चलते आठ महीने की बच्ची को लेकर ससुराल छोड़ दिया।

कुछ समय बाद उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिर से की। उन्होंने 'पीके', 'सरकार', 'उरी', और '83' जैसी फिल्मों में काम किया। आज उनकी बेटी, आयशा अहमद, बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनकर खूब नाम कमा रही है। आपको बता दें कि आयशा 'तुम बिन 2', '3 स्टोरीज', 'कच्चे लिम्बू' जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी है।

17 की उम्र में करियर से समझौता, 19 में मां बनीं रुखसार


रुखसार ने बहुत कम उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा। 1992 में फिल्म 'याद रखेगी दुनिया' से डेब्यू किया और इसके बाद ऋषि कपूर के साथ 'इंतेहा प्यार की' में नजर आई। लेकिन जैसे ही करियर रफ्तार पकड़ने लगा, उनके माता-पिता ने दबाव डालकर उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने पर मजबूर किया। इतना ही नहीं बल्कि महज17 साल की उम्र में उनकी शादी करा दी। जिसके दो साल बाद वो एक बेटी की मां बन गई।

हिम्मत ने बदली जिंदगी


रुखसार ने पत्नी और मां के रूप में जीवन निभाने की कोशिश की, लेकिन हालात खराब होते गए। और फिर एक रात उन्होंने अपनी आठ महीने की बेटी के साथ ससुराल छोड़ दिया और अपने माता-पिता के घर लौट आई।

जिसके बाद कुछ सालों तक उन्होंने मां की भूमिका निभाई, लेकिन दिल में फिर से अभिनय का सपना पल रहा था। इस बार उन्होंने खुद को चुना लेकिन यह चुनाव आसान नहीं था। उन्होंने अपनी बेटी आयशा को अपने माता-पिता के पास छोड़ा और मुंबई का रुख किया। यह फैसला रुखसार के लिए सबसे कठिन था, लेकिन यहीं से उनके करियर की दूसरी पारी शुरू हुई।

छोटे रोल्स से फिर शुरू की पारी

2005 के बाद उन्होंने छोटे किरदारों से वापसी की। 'डी', 'सरकार', 'पीके', 'उरी', '83' जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी भले छोटी रही हो, लेकिन हर बार वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही। धीरे-धीरे उन्होंने टेलीविजन और वेब सीरीज में भी अपनी जगह बनाई।

बेटी आयशा बनी बॉलीवुड का नया चेहरा


रुखसार ने जिस 8 महीने की बेटी आयशा अहमद के साथ ससुराल छोड़ा था, वो आज खुद एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा रही है। 2016 में फिल्म 'तुम बिन 2' से आयशा ने डेब्यू किया और इसके बाद '3 स्टोरीज' और 'कच्चे लिम्बू' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'एडल्टिंग', 'माइनस वन' और 'बॉलकनी बडीज' जैसी चर्चित वेब सीरीज में भी काम किया है।

Tags

Next Story