पहलगाम कोई हमला नहीं: पाकिस्तानी हैकर्स का राजस्थान में साइबर अटैक, शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक

Pakistani Hackers Hacked Rajasthan Education Department Website : जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान साइबर हमला करने में जुट गया है। मंगलवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर दिया। पाकिस्तानी हैकर्स ने लिखा है कि, पहलगाम कोई हमला नहीं था' बताया जा रहा है कि, शिक्षा विभाग की ओर से वेबसाइट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि वेबसाइट अभी भी खुल नहीं पा रही है।
पोस्ट में क्या ?
शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर लिखा एक बैनर वेबसाइट पर डाला गया है, जिसमें लिखा है कि पहलगाम हमला नहीं बल्कि अंदरूनी हमला था। साथ ही भारत सरकार को हमले का जिम्मेदार ठहराया।
राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट को पाकिस्तान की साइबर फोर्स ने हैक कर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पोस्ट डाली है। जिसमें लिखा है कि “पहलगाम हमला नहीं था बल्कि अंदरुनी हमला था। भारत सरकार ने युद्ध भड़काने और धर्म के आधार पर बांटने के लिए ऐसा किया। अपनी आंखें खोलो अपने नेताओं से सवाल करो, तुम्हारी खुफिया जानकारियां झूठी हैं।”
आईटी विंग को एक्टिव
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि, हैक की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग की आईटी विंग को एक्टिव हो गई है। फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। रिकवरी का काम तेजी से किया जा रहा है। विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा ग्रुप सक्रिय है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है।
