IPL Orange Cap Winner: क्रिकेट के उभरते सितारे साई सुदर्शन ने अपने नाम किया ऑरेंज कैप, 23 वर्षीय बल्लेबाज ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा

orange cap of ipl 2025 season
Sai sudharshan won orange cap of ipl 2025 season: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। पूरे सीजन में दमदार फॉर्म में नज़र आए सुदर्शन ने 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से कुल 759 रन बनाए। उन्होंने रन मशीन विराट कोहली को 102 रनों से पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
साई सुदर्शन बने आईपीएल के सबसे युवा ऑरेंज कैप विजेता
गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन आईपीएल 2025 के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस सीजन में उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक की मदद से शानदार प्रदर्शन किया। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 108 रन रहा। सुदर्शन के दमदार खेल के कारण गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में साई सुदर्शन ने 50 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑरेंज कैप जीतने के साथ ही सुदर्शन को 10 लाख रुपये का इनाम भी मिला। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी तकनीक ने फैंस का दिल जीत लिया और खूब तारीफें बटोरीं।
साई सुदर्शन को भारत की टेस्ट टीम में मिली जगह
साई सुदर्शन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने हाल ही में इस टीम का ऐलान किया है, जिसमें साई सुदर्शन को भी मौका दिया गया है। आईपीएल में अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए नाम कमाने वाले इस युवा बल्लेबाज को अब रेड बॉल क्रिकेट में भी अपनी काबिलियत दिखानी होगी। इंग्लैंड की स्विंग पिच पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन साई सुदर्शन की मौजूदा फॉर्म से टीम को काफी फायदा हो सकता है।
