Orange Cap: गुजरात के इस बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप पर जमाया कब्जा, 5वीं फिफ्टी के साथ 400 रन के पार, दिग्गज बल्लेबाज़ रह गए पीछे

Sai Sudarshan Orange Cap
X

Sai Sudarshan Orange Cap

Sai Sudarshan Orange Cap Surpass Nicholas Pooran: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस तेज़ होती जा रही है और गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ ने एक बार फिर इस रेस में बाजी मार ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ शानदार अर्धशतक लगाकर उन्होंने रन चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस पारी के साथ ही वे निकोलस पूरन को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप के नए दावेदार बन गए हैं।

बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं GT के स्टार बल्लेबाज़

साई सुदर्शन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली, जिससे उनका कुल स्कोर IPL 2025 में 417 रन तक पहुंच गया है। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप की रेस में मजबूत बढ़त बना ली है। सुदर्शन का औसत 52 से ऊपर है और उनका स्ट्राइक रेट भी 152 के पार है। अब तक 8 पारियों में पांच अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपने शानदार फॉर्म का दमदार सबूत दिया है।

ऑरेंज कैप रेस में टॉप 5 बल्लेबाज़ों की स्थिति

1. साई सुदर्शन (GT) - 417 रन

2. निकोलस पूरन (LSG) - 368 रन

3. सूर्यकुमार यादव (MI) - 333 रन

4. जोस बटलर (GT) - 327 रन

5. विराट कोहली (RCB) - 322 रन

ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन ने बनाई मजबूत बढ़त, लेकिन निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर और विराट कोहली भी लगातार रन बनाकर मुकाबले में बने हुए हैं।

साई सुदर्शन का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बनकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस सीजन में 8 पारियों में एक बार भी 10 रन से कम का स्कोर नहीं बनाया है। अगर यह फॉर्म जारी रहती है, तो वह अगले कुछ मैचों में पिछले सीजन के अपने 527 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

सुदर्शन के बल्लेबाजी का अंदाज पावर हिटिंग से हटकर है, लेकिन फिर भी उन्होंने इस सीजन में 15 छक्के लगाए हैं। उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी टाइमिंग है, जिसके चलते वह बाउंड्री लगाने में माहिर हैं। सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं, उनके बल्ले से अब तक 42 चौके निकल चुके हैं।

Tags

Next Story