IAS Transfer: MP में नौ IAS अफसरों का तबादला, नीरज मंडलोई बने सीएम सचिवालय के नए एसीएस

MP IAS Transfer
X

MP IAS Transfer

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के व्यापक तबादले किए, जिनमें मुख्यमंत्री कार्यालय सहित कई प्रमुख विभागों में नई नियुक्तियां की गई हैं। इस फेरबदल में सबसे अहम बदलाव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव (ACS) के रूप में पदस्थ करना रहा। इसके साथ ही उन्हें ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।

राजेश राजौरा और संजय दुबे को नए विभाग

मुख्यमंत्री कार्यालय में अब तक अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत 1990 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा को उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण बनाया गया है। साथ ही वे प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड और जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

वहीं 1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय दुबे को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे पहले सामान्य प्रशासन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और कर्मचारी चयन मंडल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उनके पास यथावत रहेगा।










Tags

Next Story