विश्व पर्यावरण दिवस: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा, कहा - यह नारीशक्ति के शौर्य का प्रतीक

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा, कहा - यह नारीशक्ति के शौर्य का प्रतीक
X

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा

World Environment Day : नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर सिन्दूर का पौधा (Sindoor Plant) लगाया है। यह पौधा उन्हें कच्छ की महिलाओं द्वारा भेंट के रूप में दिया गया था। पीएम आवास पर पौधा लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीर भी शेयर की है।

पीएम मोदी ने बताया कि, '1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है। यह पौधा हमारे देश की नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।'

हाल ही में पीएम मोदी ने कच्छ का दौरा किया था। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने साल 1971 के युद्ध में उल्लेखनीय साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सिंदूर का पौधा भेंट किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि, वे अपने आवास पर सिंदूर का पौधा जरूर लगाएंगे।

सिंदूर का पौधा क्यों है खास :

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पुरुषों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। जब जांच हुई तो पता चला कि, ये आतंकी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी जो पाकिस्तान के आतंकी संगठन के द्वारा समर्थित है। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी बेस को तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन का नाम सिन्दूर रखा गया था। इसी के चलते जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे पर गए तो महिलाओं ने उन्हें सिंदूर का पौधा भेंट किया।

Tags

Next Story