बंगाल में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, डीजीपी को लिखा पत्र
स्वदेश वेब डेस्क | 4 May 2021 1:53 PM GMT
X
X
नईदिल्ली। विधान सभा नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच नंदीग्राम में कई महिलाओं के साथ मार पिटाई की घटनाओं का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग के मुताबिक ट्वीटर व सोशल मीडिया में महिलाओं को पीटते हुए फोटो का हवाला देते हुए पुलिस महानिदेशक को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर घटना में दोषी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। रेखा शर्मा ने इस घटना की समयबद्ध तरीके से जांच करने की मांग की है। रेखा शर्मा ने बताया कि वे इन घटनाओं में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा की जांच के लिए स्वंय पहुंच रही है।
Updated : 2021-10-12T16:13:44+05:30
Tags: Westbengal Riots Election
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire