उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत से आहत महिला ने बेटी को जिंदा जलाने की कोशिश की

X
By - Swadesh Digital |7 Dec 2019 7:32 PM IST
Reading Time: -पुलिस ने बच्ची को बचाया, महिला ने कहा- मर जाएगी तो ऐसे दिन तो न देखने पड़ेंगे
नई दिल्ली। उन्नाव गैंगरेप पीड़ित की मौत के खिलाफ देशव्यापी गम-गुस्से के बीच शनिवार को सफदरजंग अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल महिला ने अपनी छह साल की बच्ची को जलाकर मारने की कोशिश की। इससे अफरातफरी मच गई।
यह महिला अपनी छह साल की बच्ची के साथ प्रदर्शन करने आई थी। अचानक उसने अपनी बच्ची पर पेट्रोल छिड़क दिया। वह आग लगाने ही वाली थी कि पुलिस ने उसे दबोचकर बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है।
इस महिला ने कहा कि बच्ची बड़ी होकर कहीं किसी हैवान के हत्थे चढ़ गई तो उससे अच्छा है कि उसे आग के हवाले कर दूं, जिससे उससे बड़ा होकर यह दिन न देखना पड़े। उल्लेखनीय है कि उन्नाव गैंगरेप पीड़ित की शुक्रवार रात सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।
Next Story