ओमान दौरे पर पहुंचे PM मोदी ने कान में पहना कुंडल? सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जानें सच्चाई

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के विदेश दौरे पर रवाना हुए थे। वह जॉर्डन, ईथोपिया के बाद ओमान के दौरे पर पहुंचे हुए थे। ओमान उनकी यात्रा का आखिरी पड़ाव था। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जब पीएम मोदी का स्वागत रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने एयरपोर्ट पर किया। तब उनके कानों में कुछ ऐसी चमकदार चींज नजर आ रही है। इसे देखकर लोगों ने बिना जाने परखे यह मानने लगे कि ओमान पहुंचे तो पीएम मोदी कुंडल (ईयरिंग) पहने हुए हैं। और इसको सच मानते हुए तरह तरह की बातें करने लगे। लेकिन असलियत इसके बिल्कुल अलग है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जब इसे ध्यान से देखा गया और आधिकारिक तस्वीरों से तुलना की गई तो साफ हो गया। यह कोई ईयरिंग नहीं बल्कि वायरलेस ट्रांसलेटर या ईयरपीस डिवाइस है। जिसका इस्तेमाल इंटनेशनल मीटिंग में अनुवाद सुनने के लिए उपयोग किया जाता है।
क्या है मोदी के कान में पहने कुंडल का राज
दरअसल पीएम मोदी के कान के पास पहना डिवाइस कुंडल नहीं है। बल्कि यह एक ऐसी एडवांस ईयरपीस ट्रांसलेटर का काम करता है। ताकि विदेश दौरे के दौरान दोनों के बीच बातचीत की तारतम्यता बनी रहे।
रोशनी पड़ने पर चमका तो माना ईयरिंग
जब इस डिवाइस पर लाइट पड़ती है तो यह मोती जैसी चमक देता है। इससे भ्रम फैल गया। बता दें कि पीएम मोदी के ईयरिंग पहनने का दावा भ्रामक है और सोशल मीडिया में सनसनी फैलाने के लिए किया गया है।
