नकली डी आर एम पहुंचे जेल और भरा जुर्माना: सतर्क टिकट चेकिंग एवं आर पी एफ स्टॉफ ने पकड़ा फर्जी डी आर एम

सतर्क टिकट चेकिंग एवं आर पी एफ स्टॉफ ने पकड़ा फर्जी डी आर एम
X

दिनांक 29.04.25 को टिकट चेकिंग स्टॉफ अमरजीत सिंह गाड़ी संख्या 12138 पंजाब मेल में अपनी नियमित ड्यूटी पर थे। इस दौरान ट्रेन को चेक करने के दौरान उनको प्रथम श्रेणी वातानुकूलित के H/A-1 कोच के कूपे सं -बी में एक व्यक्ति यात्रा करते हुए मिला। उससे जब परिचय पूछा गया तो उसने अपने आप को मंडल रेल प्रबंधक बताया । संदेह होने पर उनसे उनका परिचय पत्र एवं ट्रैवल अथॉरिटी मांगी गई पर वह व्यक्ति कोई भी ऐसा प्रपत्र नही प्रस्तुत कर सका। उसके बाद रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी गई । बाद में पूछताछ करने पर पर उसने अपना नाम- वरुण सेगल बताया पर ना तो कोई भी IDENTITY कार्ड और ना ही ऐसा कोई उसके पास अधिकृत कागजात थे जिससे कि यह सिद्ध हो पाए कि उसकी पहचान क्या है।

रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक कंचन कुमार ताम्रकार और राजकीय रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक केवल सिंह की सहायता से टीटीई द्वारा फर्जी डी आर एम महोदय से किराया जुर्माना 4170/- रुपए वसूला गया। ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने पर टीटीई के मेमो पर राजकीय रेलवे पुलिस भोपाल उस व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु अपने साथ ले गई। जीआरपी थाना भोपाल द्वारा प्रस्तुत तहरीर पर रेल सुरक्षा बल भोपाल पोस्ट द्वारा अपराध क्रमांक 1621/ 25 धारा 145,146 के तहत आरोपी वरुण सहगल पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। जिसके तहत संबंधित न्यायालय द्वारा आरोपी पर ₹1500 जुर्माना तथा रेलवे रसीद संख्या G976507 के तहत 4100 का दंड किया गया है।

Tags

Next Story