Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केजरीवाल पर मुफ्त यात्रा को लेकर किया कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केजरीवाल पर मुफ्त यात्रा को लेकर किया कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केजरीवाल पर मुफ्त यात्रा को लेकर किया कटाक्ष
X

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप एस. पुरी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार से बसों और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी।

केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए पुरी ने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते कि पहले योजना की घोषणा कर दें और फिर उसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार करें। पुरी ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास 50,000 करोड़ रुपए का बजट है, जिसका उपयोग उसने केंद्र की स्वच्छ भारत योजना या आयुष्मान भारत योजना में नहीं किया है, लेकिन मुफ्त सवारी के लिए 2500 रुपए की सब्सिडी देना चाहती है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में 11000 बसों को अनिवार्य किया है, आज कितनी बसें हैं? मैंने संसद में कहा है कि हमें मेट्रो में बुजुर्गों और विद्यार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करनी चाहिए और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) उसी के लिए एक तकनीक पर काम कर रहा है।

Updated : 6 Jun 2019 2:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top