केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखी गहलोत को चिट्ठी, कहा- कोटा मामले में हर संभव करेंगे मदद

X
By - Swadesh Digital |2 Jan 2020 6:50 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। राजस्थान में कोटा के अस्पतालों में हो रही नवजात शिशुओं की मौतों का संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री को हर संभव मदद देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा बहुत ज्यादा है। अगर राज्य सरकार केन्द्र सरकार से मदद चाहती है तो वो हर तरीके से मदद करेगी।
गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा शहर में नवजात शिशु की मौत का आंकड़ा 100 के पार हो गया है। राजस्थान सरकार ने कोटा के सरकारी अस्पताल के दो डॉक्टरों व 2 स्टाफ को निलंबित कर दिया है।
Next Story
